'तुम बैंकाक के गैंगस्टरों से जुड़ी हो', महिला को 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर ठगे तीन लाख रुपये
बदमाशों ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर कहा कि तुम्हारा जो पार्सल है उसमें ड्रग्स है। हम उन गैंगस्टरों को पकड़ना चाहते हैं। जब तक वाे लोग पकड़े नहीं जाते तब तक फोन मत काटना और जो भी हम जानकारी मांगें वो देते रहना। इस तरह महिला को डराकर बदमाशों ने अगल-अलग खातों से तीन लाख रुपये से अधिक के ट्रांसजेक्शन करवा लिए।
Publish Date: Thu, 20 Feb 2025 12:47:57 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Feb 2025 12:55:09 AM (IST)
खंडवा में सामने आया डिजिटल अरेस्ट का मामला।HighLights
- शहर में पुलिस अधिकारी बनकर फिर सायबर ठगी।
- ठगने के बाद ठग बोले-हम कोई पुलिस नहीं ठग हैं।
- निशाना बनी महिला अब तक सदमे से उबर नहीं पाई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, खंडवा। तुम्हारा पार्सल बैंकाक पहुंच गया है।हम दिल्ली से पुलिस अधिकारी बोल रहे हैं।तुम्हारा पार्सल जिन लोगों के पास पहुंचा है, वो बैंकाक के गैंगस्टर है और तुम भी उनसे जुड़ी हो।इस तरह वीडियो काॅल कर सायबर ठगों ने एक महिला को ठगी का शिकार बनाया। महिला को बदमाशों ने 20 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा और उससे तीन लाख रुपये ठग लिए। ठगने के बाद भी बदमाशों के हौसले इतने बुंलद थे कि उन्होंने फोन काटने से पहले महिला को यह तक कह दिया कि हम कोई पुलिस वाले नहीं है, हम तो ठग है और हमने तुम्हें ठग लिया है।
![naidunia_image]()
- सायबर ठगों का निशाना बनी महिला अब तक सदमे से उबर नहीं पाई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। महिला के साथ डिजिटल अरेस्ट कर ठगी दिसंबर में हुई थी।
- अब मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस और सायबर सेल में की गई है। कोतवाली पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
- पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि खाता क्र. 20100034056692, 11820100225760 के धारक ने गूगल पे एवं स्काइप कॉलिंग व पुलिस बनकर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से धोखाधड़ी पूर्वक छल करके कुल तीन लाख 12 हजार 495 रुपये ऐंठ लिए।
सुबह 10 से अगले दिन सुबह छह बजे तक रखा अरेस्ट
- पीड़िता के स्वजन ने बताया कि बेटी के पास सात दिसंबर 2024 को कॉल आया था।उसमें वो लोग पुलिस अधिकारियों के भेष में थे। पहले उन्होंने कहा कि हम दिल्ली से बोल रहे हैं।
- आपका एक पार्सल है जो बैंकाक पहुंच गया है। स्वजन ने बताया कि हम लोग आनलाइन चिजे मंगवाते रहते हैं इसलिए हो सकता है कोई सामान गलत चला गया हो।
- इस पर बेटी उनकी बातों में आ गई। बदमाशों ने उसे पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया कि तुम्हारा पार्सल जहां पहुंचा है वो गैंगस्टर है और मनी लाॅड्रिंग, मर्डर जैसे कार्याें में लिप्त है तुम्हारा भी उन लोगों से कनेक्शन है। इस तरह बेटी को डराया गया।
रुपये डालो, गैंगस्टर रुपये निकालने आएंगे तो हम पकड़ लेंगे
- बदमाशों ने महिला से कहा कि तुम्हारे सारे अकाउंट की जानकारी बैंकाक के गैंगस्टरों को भी है। आप इसमें रुपये ट्रांजेक्शन करो, गैंगस्टर ये रुपये निकाले के लिए आएंगे तो हम उन्हें पकड़ लेंगे।
- और तुम्हारा रुपये तुम्हें बाद में वापस मिल जाएगा। यदि ऐसा नहीं किया तो हमें तुम्हें भी गिरफ्तार करना पड़ेगा, क्योंकि तुम भी गैंगस्टरों से जुड़ी हुई हो।
- फोन मत काटना नहीं तो मुसीबत में पड़ जाआेगी, हम तुम पर नजर रख रहे हैं। इस महिला को बदमाशों ने करीब 20 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर उससे तीन लाख रुपये एेठ लिए।