खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। श्रावण मास के दौरान परंपरानुसार निकलने वाले 84 शिव दर्शन यात्रा को लेकर रविवार देर शाम को ज्योति नगर स्थित ज्योतेश्वर महादेव मंदिर में पंडित जगदीश ठक्कर के नेतृत्व में हुई बैठक हुई। इसमें आयोजन समिति का गठन किया गया। इस वर्ष यात्रा धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया। यात्रा की तिथि अगली बैठक में तय की जाएगी।
यात्रा को लेकर नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति नितिन मालवीय को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। सचिव लोकेश गोले, उपाध्यक्ष किशोर रघुवंशी, हरीश पाल, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता व राजेश वर्मा, यात्रा संयोजक दिलीप सोनी, यात्रा प्रभारी दीप जोशी, सहसचिव महेंद्र मैना व प्रशांत चौहान, राजू भावसार, व्यवस्थापक कैलाश महाजन, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला व विनोद पाल को नियुक्त किया गया। निर्मला रघुवंशी को यात्रा की महिला प्रभारी बनाया गया। गोविंद भावसार, जयंत ठक्कर, गोपाल कर्मा, चेतन भावसार, शैलेंद्र भावसार, राघवेंद्र आचार्य, वासुदेव डोंगरे, नकुल महाजन, बबीता रघुवंशी, बरखा रघुवंशी, पुष्पा कुमरावत, राधा रघुवंशी, मनीष गड़करी, तुलसीराम सोनी, पूजा चौहान को सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में दौरान पं. ठक्कर ने सभी सदस्यों को तिलक लगाया और अध्यक्ष मालवीय व सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल को पुष्पहार पहनाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
शिवजी की आराधना कर रहे श्रद्धालु
नागझिरी। ग्राम के श्रद्धालु शिवालयों में शिव की आराधना कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह छह बजे से ही मंदिरों में भीड़ लगी रहती है। ग्राम के तिलकेश्वर मंदिर, बड़गांव के शिव डेरा मंदिर सहित आसपास के गांव में भी शिवलिंग की पूजा का महत्व बढ़ता जा रहा है। कुछ स्थानों पर मोहल्लों में स्थानीय रहवासी शिवलिंग स्थापित कर पूजन किर रहे हैं। ग्राम राजपुरा के बैडीपुरा में ग्रामीण श्रद्धालुओं ने मोहल्ले में एक पेड़ के नीचे शिवलिंग स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की।