झिरन्या। प्रधानमंत्री नल जल योजना कस्बेवासियों के लिए मुसीबत बन गई है। कई स्थानों पर पेयजल योजना की पाइप लाइनें उखाड़ने से ग्रामीण पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के वाटरमैन अकील खान ने बताया कि ग्रामीण परेशान कर रहे हैं। कई स्थानों पर पाइप लाइनें टूट फूट गई है। इससे पेयजल वितरण में परेशानी हो रही है। चार बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। परंतु सुनवाई नहीं हो रही है। पिछले चार दिनों से ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इसी तरह राम मंदिर कालोनी में भी करीब एक सप्ताह से पाइप लाइन उखाड़ दी गई है। कटे हुए नल कनेक्शनों को जोड़ा नहीं गया है। कालोनी के शिवराम सेन ने सरपंच धूमसिंह पटेल को अपनी व्यथा सुनाई है। सेन ने बताया कि पत्नी दिव्यांग है। पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। तहसील फलिया, निंबोली माता से सटे मोहल्ले के नागरिक भी पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। इस मामले में ठेकेदार मेहुल पटेल ने बताया कि हम टूटी हुई पाइपलाइन और कनेक्शन जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन विकास कार्यों में कुछ न कुछ परेशानियां आती ही है।
अतिक्रमण हटाने के लिए दी चेतावनी
मंडलेश्वर। प्रशासनिक अमले ने चोली रोड स्थित दोनों ओर लगी गुमटियों को अतिक्रमण मुहिम में हटाने के लिए चेतावनी दी। शुक्रवार को नगर परिषद ने अतिक्रमणकर्ताओं को अतिक्रमण हटाने संबंधी सूचना पत्र जारी किए गए थे। शनिवार को एसडीएम ओमनारायण सिंह बड़कुल व परिषद सीएमओ घनश्याम मचार ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी।
सर्पदंश से बालिका की मौत
खेतिया। नगर में चल रहे सड़क निर्माण के चलते जाम की स्थिति बनी। वहीं इस दौरान सर्पदंश से पीड़िता को गोदी में उठाकर अस्पताल पहुंचे। जहां उसे बालिका को मृत घोषित किया गया। जानकारी अनुसार ग्राम बायगोर की बालिका रीना लालूसिंग को सांप ने काटा था। स्वजन उसे वाहन से खेतिया लाए। यहां अस्पताल के सामने जाम की स्थिति मिली। वहीं अस्पताल पहुंचने पर कोई चिकित्सक नहीं मिला। बाद में उसे मृत घोषित किया। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया।