खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
इनरव्हील क्लब एवं महिला बाल विकास द्वारा संयुक्त रुप से राष्ट्रीय पोषण अभियान का आयोजन गायत्री मंदिर में किया गया। यहां 5 आंगनवाड़ी केंद्रों की गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को आमंत्रित किया गया। संगठन की अध्यक्ष किरण अग्रवाल, सचिव सुषमा भंडारी आदि ने कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरित कर उन्हें पौष्टिक आहार लेने एवं साफ-सफाई रखने के साथ ही नियमित रुप से चिकित्सकों से परामर्श लेने की सलाह दी। इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कि गई। कार्यक्रम में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को उपहार भी दिए गए। इस दौरान जानकी खटोड, पूर्णिमा बार्चे, राधा अग्रवाल, अरुणा सिंघल, रेणुका डोंगरे सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
145 बच्चों और 25 महिलाओं ने करवाई आंखों की जांच
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने नेत्र परीक्षण शिविर रहीमपुर में आयोजित किया। इस अवसर पर डा. विजय पुलोरिया और नेत्र सहायक उदय राठौर शिविर में शामिल हुए। उन्होंने सभी को नेत्र दान के प्रति जागरूक किया और आंखों की सुरक्षा कैसे करें, ये उपाय बताएं। चिकित्सकों ने शिविर में 145 बच्चों एवं 25 महिलाओं की आंखों की जांच की। महिला संगठन द्वारा डा. पुलोरिया का सम्मान श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंट कर अध्यक्ष उमा सोमानी ने किया। इस अवसर पर नेत्र दान का महत्व डा. कीर्ति जैन ने बताया। शिविर में 55 सदस्य ने नेत्र दान करने के फार्म भर कर दिया। बच्चों को मास्क, चाकलेट, बिस्किट, चिप्स आदि भी दिये। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पुष्पा जाजू, जानकी खटोड़, रेनू अग्रवाल, सविता अग्रवाल, मोना अग्रवाल, किरण अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सचिव ज्योति अग्रवाल ने किया।