नईदुनिया न्यूज, खरगोन। जिला ई गवर्नेंस प्रबंधक प्रमोद पंवार व सहायक प्रबंधक विपिन कुमार सिंह की संविदा सेवा समाप्त की गई है। ई-गवर्नेंस प्रणाली में लापरवाही, अनुबंध शर्तों के उल्लंघन पर कलेक्टर भव्या मित्तल ने कार्रवाई की है।
उन्होंने मप्र स्टेट इलेक्ट्रानिक्स डेवलमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल व आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ भोपाल से प्राप्त शिकायत व ई-गवर्नेंस प्रणाली में लापरवाही, आधार केंद्रों के संचालन एवं अनुबंध शर्तों के उल्लंघन करने पर जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक प्रमोद पंवार और सहायक प्रबंधक विपिन कुमार सिंह की संविदा सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने कर दी गई है।
जांच में पाया कि दोनों अधिकारियों द्वारा अनुबंध राशि, राजस्व वसूली, धरोहर राशि, आधार केंद्रों के संचालन तथा एक ही व्यक्ति द्वारा सात लोगों की अनुबंध राशि जमा की गई जो कि कमीशन खोरी तथा दलाली की ओर संकेत करती है। उनके द्वारा इस पर बाधा न लगाने पर दोनों पर यह कार्यवाही की गई है।
प्रमोद पंवार एवं विपिन कुमार सिंह की संविदा सेवा 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो चुकी थी, लेकिन इनके द्वारा कार्य करना जारी रखा गया। जिला ई-गवर्नेंस प्रबंधक प्रमोद पंवार एवं सहायक ई-गवर्नेंस प्रबंधक विपिन कुमार सिंह द्वारा अपने कर्त्तव्य के प्रति शासन के नियम व निर्देशों का उल्लंघन करने तथा नियमों के विपरीत कार्य करने से उनकी अवधि नहीं बढ़ाते हुए इनकी सेवाएं समाप्त की गई है।
नियमानुसार आधार में 100 रुपये लिए जाते हैं, जिसमें 28 रुपये सरकार को मिलते हैं। शेष राशि गबन की जाती रही। जिले भर में अपने लोगों को आधार की मशीनें दीं और उनसे कमीशन लेकर लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। इसके चलते पुलिस में केस दर्ज होना चाहिए।
इसके अलावा दिसंबर 2024 में सेवाएं समाप्त होने के बाद भी कैसे नौकरी करते रहे, यह भी जांच का विषय है। अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं थी क्या या फिर किसी के संरक्षण में फर्जी नौकरी कर गबन करते रहे। अधिकारियों को दोनों पर गबन, धोखाधड़ी व शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज करवाना चाहिए। सेवाएं समाप्त कर उनको बचाया जा रहा है।