Khargone News: खरगोन के वसाली में 660 लोगों ने रोपे 3333 अमरूद के पौधे, 8 महीने में ही देंगे फल
Khargone News: खरगोन के भगवानपुरा जनपद पंचायत के वसाली गांव में 3 हेक्टेयर में लगाए गए पौधे।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 20 Jul 2023 10:50:09 AM (IST)
Updated Date: Thu, 20 Jul 2023 10:52:45 AM (IST)
खरगोन के वसाली गांव में किया गया पौधारोपण।Khargone News: खरगोन नईदुनिया प्रतिनिधि। पौधारोपण के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार देने की शुरुआत हुई है। बुधवार को भगवानपुरा जनपद के वसाली गांव में अमरूद की विदेशी प्रजाति थाईवान पिंक के 3333 पौधें लगाएं गए। तीन हेक्टेयर में लगाएं गए पौधों की खासियत यह है कि ये मात्र आठ माह में फल देने प्रारम्भ कर देंगे।
तीन गांव के लोग हुए शामिल
इसी उद्देश्य के साथ इस प्रजाति के पौधें लगाएं ताकि जब फल आने लगे तो एफपीओ के माध्यम से इसे एक बड़े व्यापार के रूप में किसानों को जोड़ा जा सकें। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से बनाएं गए बाग की निगरानी उद्यानिकी विभाग द्वारा तकनीकी सहयोग दिया जाएगा। पौधारोपण में तीन गांवों के करीब 660 लोगों ने सहभागिता की।
जल ही जीवन है तो पौधें रोजगार है
खरगोन कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने पौधरोपण के बाद कहा कि जिस तरह जल ही जीवन है, उसी तरह पौधे रोजगार है। कई तरह के पौधों से लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है तो अमरूद से भी यहां के नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रजाति के पौधों से 500 ग्राम से 600 ग्राम के अमरूद पकते हैं। यही अमरूद रोजगार देगा। यह जिले का एक आदर्श और अनोखा बागीचा होगा।
बच्चों के प्रति गांव की जिम्मेदारी कलेक्टर ने भारी संख्या में मौजूद ग्रामीणों से कहां कि स्कूल, आंगनवाड़ी या स्वास्थ्य केंद्र समय पर नहीं खुलते हैं तो हमें फोटो भेंजे। स्कूलों में क्या पढ़ा रहे हैं, क्या खिला रहे हैं? यह सब भी देखना गांव की जिम्मेदारी है। सामूहिक सहभागिता से कई अच्छे कार्य होते मैंने भी देखा हे। आप लोग भी ऐसे कार्यों की शुरूआत करें। गांव की मौलिक व्यवस्था में अपना योगदान दें।