Khargone News: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच जारी
Khargone News: खरगोन में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
By Bharat Mandhanya
Edited By: Bharat Mandhanya
Publish Date: Mon, 18 Mar 2024 03:26:13 PM (IST)
Updated Date: Mon, 18 Mar 2024 03:26:13 PM (IST)
खंडवा रोड पर मिला युवक का शवHighLights
- मगरिया फाटे पर मिला शव
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
Khargone News नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन। जिला मुख्यालय से पांच किमी दूर खंडवा रोड स्थित मगरिया फाटे पर युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। चोट के निशानों से हत्या का मामला लग रहा है।
एएसपी टीएस बघेल के अनुसार सोमवार को सुबह मगरिया फाटे पर यात्री प्रतीक्षालय के पास युवक का शव मिला। युवक की शिनाख्त 40 वर्षीय कैलाश पुत्र सौदान सिंह कंडोले निवासी जैतापुर के रूप में हुई शव के पास ही बाइक मिली है। वहीं सूचना पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची और जांच में जुटी है। पुलिस हत्या और एक्सीडेंट दोनों मामलों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।