Khargone News: 31 जनवरी तक होगा पुलिस थानों की सीमाओं का निर्धारण, समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए हैं ऐसे निर्देश
Khargone News: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर संभागस्तरीय बैठक में कहा था कि जिले और संभाग की सीमाओं के साथ ही थाने व चौकियों का भी पुनर्निर्धारण किया जाएगा।
By Hemant Kumar Upadhyay
Edited By: Hemant Kumar Upadhyay
Publish Date: Wed, 03 Jan 2024 11:15:13 AM (IST)
Updated Date: Wed, 03 Jan 2024 11:15:13 AM (IST)
मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादवHighLights
- जिले और संभाग की सीमाओं के पुनर्निर्धारण से लोगों को मिलेगी राहत
- निमाड़ के खरगोन, खंडवा, बड़वानी जिले सहित प्रदेशभर में होगा बदलाव
- 31 जनवरी तक थानों की सीमाओं का निर्धारण किया जाएगा।
Khargone News: नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन। मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग व पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से जिले के भीतर थानों, चौकियों की सीमाओं का पुनर्निर्धारण एक माह में किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार अपने थाने से दूर कई गांव व कस्बों को उनके समीपस्थ थाने में जोड़ दिया जाए तो आम जनता के साथ ही पुलिस के मूवमेंट में भी सुविधा होगी।
सुझाव भी आमंत्रित किए
जिले के अंदर थानों की सीमा निर्धारण का जिम्मा जिला स्तर पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व जिला अभियोजन अधिकारी को दिया है। पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया में आम नागरिकों व जनप्रतिनिधयों के सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं। उक्त सुझाव सात जनवरी तक मोबाइल नंबर 94799-94994 (खरगोन जिले के लिए) पर प्रेषित किए जा सकते हैं। इन थानों के जो भी प्रस्ताव प्राप्त होंगे, वे समिति के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे। 31 जनवरी तक थानों की सीमाओं का निर्धारण किया जाएगा।
सीएम ने ली थी समीक्षा बैठक
बता दें कि मुख्यमंत्री
डा. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौर संभागस्तरीय बैठक में कहा था कि जिले और संभाग की सीमाओं के साथ ही थाने व चौकियों का भी पुनर्निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए कमेटी बनाई जाएगी। इस बदलाव से लोगों को सुविधाएं मिलेगी। लोगों को अपने कार्य के सिलसिले में अन्य जिलों में कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इससे राहत मिलेगी। बैठक के निष्कर्ष के अनुसार कमेटी सीमाओं का अध्ययन कर रिपोर्ट देगी। इसे पायलेट प्रोजेक्टर बनाकर इंदौर से शुरुआत की जाएगी। इसमें जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके लिए जिला स्तर पर भी कमेटियां बनेंगी।
खरगोन के समीपस्थ जिलों के हालात
खरगोन जिले की सीमा में सेगांव तहसील से 10 किमी की दूरी में बड़वानी जिले की राजपुर तहसील के गांव देवझीरी, बोबलवाड़ी, कालाखेत, कोलखेड़ा आते हैं। राजपुर तहसील से इनकी दूरी 30 किमी दूर है। इसी तरह खंडवा के पंधाना तहसील का राजगढ़ 30 किमी है, लेकिन खरगोन के झिरन्या से 13 किमी है। खरगोन के महेश्वर तहसील में काकड़दा शामिल है। इसकी दूरी करीब 30 किमी है। जबकि धार जिले के धरमपुरी तहसील से 40 किमी है। ऐसे ही काकड़दा पुलिस चौकी खरगोन में शामिल है। वह धार जिल में होनी चाहिए। इसी तरह हेलापड़ावा पुलिस चौकी खरगोन जिले में शामिल है, लेकिन वह खंडवा जिले के पंधाना से 30 किमी की दूरी पर है। उसे खंडवा में होना चाहिए।
खरगोन के सनावद-बड़वाह से होकर इंदौर तक बनेगा डबल ट्रैक
रेलवे खंडवा से वाया सनावद-बड़वाह होकर इंदौर तक सिंगल ट्रैक बना रहा है। इसे डबल ट्रैक किया जाएगा। इससे लोगों को 250 किमी दूर चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। ऐसा होने से खरगोन के लोगों को दिल्ली के लिए भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। वह सनावद या बड़वाह से सीधे इंदौर, उज्जैन, अजमेर से दिल्ली तक पहुंच सकते हैं। हालांकि मुख्यमंत्री ने खरगोन जिले के भीकनगांव, बड़वानी, आलीराजपुर तक रेललाइन को लेकर भी रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से चर्चा की है।
जल्द ही मिलेगी रेल की सुविधा
कई सालों से रेलवे लाइन के लिए संघर्ष कर रहे ताप्ती नर्मदा रेल लाइन समिति के निमाड़ के अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल का कहना है कि जल्द ही रेल की सुविधा मिलेगी। हमने खंडवा, खरगोन, बड़वानी, सिंघाना, धार, सिंघाना से आलीराजपुर तक रेलवे लाइन की मांग की है। हालांकि मांग 70 साल से जारी है। मुख्यमंत्री ने निमाड़ की मांग भी पूरी करने के लिए रेल मंत्री से चर्चा की है। साथ ही सांसद गजेंद्र सिंह पटेल भी लगातार रेल मंत्री से मांग कर रहे हैं। जल्द ही रेलवे लाइन मिलेगी।