बालसमुद। रविवार की रात को ग्राम बलगांव में ओपन थीम रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नौ प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बेटी बचाओ, पर्यावरण संरक्षण, कोरोना जैसे विषयों पर रंगोलियां बनाई गई थी। एक बालिका ने रंगोली के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के योगदान को याद किया। राम मंदिर में प्रथम पुरस्कार ज्योति पवन पटेल, द्वितीय पुरस्कार साक्षी संतोष पटेल व तृतीय पुरस्कार भूमिका मोहन पटेल को दिया गया। सांत्वना पुरस्कार माधुरी दिनेश पटेल, साक्षी जितेंद्र पटेल, आरती राकेश पटेल, रितिका महेश पटेल, मीनाक्षी विजय रावल, किरण दीपक पटेल आदि को दिया गया। प्रथम पुरस्कार दिनेश पटेल, द्वितीय पुरस्कार चंपालाल पटेल, तृतीय पुरस्कार डा.महेंद्र पटेल व सांत्वना पुरस्कार सरपंच प्रतिनिधि लवकुश पटेल ने प्रदान किए। निर्णायक की भूमिका राजू पटेल, सचिन जैन, रेशम पटेल व तपस्वी डोंगरे ने निभाई। महेश पटेल, लवकुश पटेल, दिनेश पटेल, चंपालाल पटेल आदि समाजजन मौजूद थे।
पटेल युवा कार्यकारणी का गठन
बालसमुद। रविवार की शाम पटेल धर्मशाला में कुनबी पटेल समाज की युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष सुभाष जगदीश पटेल, उपाध्यक्ष अंकित जगदीश पटेल, सचिव अजय अशोक पटेल, कोषाध्यक्ष दीपेश रणछोड़ पटेल को बनाया गया। रविंद्र हीरालाल पटेल, अजय आत्माराम पटेल, निर्मल कमलेश चौधरी, यश दिनेश पटेल, चंचल पटेल, विकास महेश पटेल, आशीष शंकरलाल पटेल, मनीष दिनेश पटेल, दीपक लालचंद पटेल, संतोष शिवराम पटेल, संजय नारायण पटेल, शुभम मयाराम पटेल, चेतन सुखदेव पटेल, सचिन बलराम पटेल, रविंद्र संतोष पटेल व चेतन रमेश पटेल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
150 महिलाओं का किया रक्त परीक्षण
पिपल्याबुजुर्ग। एनीमिया अर्थात खून की कमी को रोके जाने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जाने चाहिए। वर्तमान जीवन शैली और अन्य कारणों से एनीमिया आज सामान्य बात हो गई है। इसे दूर करने के लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निशुल्क शिविर लगाए जा रहे हैं। यह बात ग्राम में निजी कंपनी द्वारा आयोजित निशुल्क रक्त परीक्षण शिविर में राहुल चौधरी ने कही। डा. विनीता वर्मा ने करीब 150 महिलाओं के हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की। शिविर का उद्घाटन समाजसेवी इंदरमल जैन ने किया। प्रतीक व्यास ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता से अनेक समस्याओं से मुक्त हो सकते हैं। शिविर प्रभारी अमित वर्मा ने आभार माना।