MP News : खरगोन जिले में एनटीपीसी प्लांट में घुसे चोर, फायरिंग में एक की मौत
MP News : खरगोन जिले में ग्राम सेल्दा में यह वारदात हुई। पथराव करते हुए जंगल की ओर भाग निकले बदमाश। ...और पढ़ें
By Hemant UpadhyayEdited By: Hemant Upadhyay
Publish Date: Fri, 31 Jan 2020 07:08:16 PM (IST)Updated Date: Sat, 01 Feb 2020 01:22:36 PM (IST)

बेड़िया (खरगोन)। MP News ग्राम सेल्दा-डालची में निर्माणाधीन एनटीपीसी के प्लांट में शुक्रवार तड़के हथियारबंद बदमाश चोरी की नीयत से घुसे। बदमाशों ने यहां तैनात सुरक्षा गार्ड व कर्मियों पर भी हमला किया। जवाबी कार्रवाई में यहां तैनात सुरक्षा गार्डों की ओर से की गई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में बदमाश पथराव करते हुए जंगल की ओर भाग निकले।
बेड़िया थाना प्रभारी शंकरसिंह मुजाल्दा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 5:30 बजे अज्ञात बदमाश अंधेरे में पॉवर प्लांट पर चोरी करने के लिए घुसे। सूचना पर एसएएफ के जवान वज्र वाहन के साथ मौके पर पहुंचे। यहां वारदात में शामिल कई बदमाशों ने कर्मचारियों व जवानों पर हथियारों से हमला किया।
आत्मरक्षा में सुरक्षा गार्डों ने भी हवाई फायरिंग की। इस दौरान बदमाशों ने सुरक्षा गार्डों पर पथराव किया और भाग निकले। घटना में 40 वर्षीय आरोपित रमेश उर्फ लट्टी निवासी उमरदड़ की गोली लगने से मौत हुई है। पुलिस ने उसके घर से शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। उसकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच पुलिस कर रही है।
जवान और वज्र चालक जयंत दीक्षित ने बताया कि एनटीपीसी प्लांट पर चोरी की नीयत से बदमाश घुसे थे। यहां से केबल वायर चोरी कर ले जा रहे थे। तभी तैनात सुरक्षा जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस पर बदमाशों ने उन पर पथराव किया।
तभी एक जवान के हवाई फायर से वे चुराया गया सामान छोड़कर भाग गए। छोड़े गए सामान की कीमत करीब दो लाख रुपए है। बताया जाता है कि इस घटना के बाद बदमाश रमेश के शव को उसके घर उमरदड़ में रखकर फरार हो गए। बदमाशों की पत्थरबाजी में वज्र वाहन के चालक को भी चोट लगी है।
इनका कहना है
एनटीपीसी प्लांट में शुक्रवार सुबह चोरी की नीयत से बदमाश घुसे थे। फिलहाल आरोपित फरार हैं। प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
-सुनील कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक, खरगोन