कसरावद। शासकीय महाविद्यालय में महिला आत्मरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत छात्राओं और महिला स्टाफ सदस्यों को आत्मरक्षा पर केंद्रित लघु फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम प्रभारी डीआर राजपूत ने बताया कि लघु फिल्म का उद्देश छात्राओं व महिलाओं सदस्यों को अपनी सुरक्षा के लिए जागरूक करना है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीएस चौहान ने कहा कि छात्राओं को हर परिस्थिति से लड़ना आना चाहिए। लघु फिल्म के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए विभिन्ना तकनीकी तरीकों के बारे में बताया गया। इस दौरान प्रो. बीएस मंडलोई, डा. सीता बोरासी, प्रो. एमएस भाटिया, तकनीकी सहयोग सीके हिंगोले आदि मौजूद थे।
चौकी प्रभारी को दी बिदाई
गोगावां। बुधवार को थाना परिसर में बिदाई समारोह हुआ। इसमें अहिरखेड़ा चौकी प्रभारी रायसिंह गुड़िया, सहायक उपनिरीक्षक मोहनसिंह सिंगला, प्रधान आरक्षक जगदीश सोलंकी, राजेंद्र प्रजापत को तबादला होने पर विदाई दी गई। टीआई महेश सुनेया ने पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया। वहीं नवागत पुलिसकर्मियों का स्वागत किया। इस मौके पर अहिरखेड़ा के नवागत चौकी प्रभारी करणसिंह डावर, सहायक उपनिरीक्षक सुभाष कुमरावत, प्रधान आरक्षक लखनलाल कुशवाह, दिनेश परमार आदि ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक वर्षा सोलंकी, चेनसिंग सोलंकी, प्रधान आरक्षक दिनेश मंडलोई, राहुल, राजेंद्र, सुभाष आदि मौजूद थे।
चिटफंड कंपनियों के खिलाफ मिली शिकायत
गोगावां। बुधवार को पुलिस थाना परिसर में चिटफंड कंपनियों की शिकायत के लिए शिविर लगाया गया। टीआई महेश सुनेया ने बताया कि शिविर के माध्यम से चिटफंड कंपनियों को हितग्राहियों के आवेदन भेजे जाएंगे जिससे कि उनके निराकरण जल्द हो सके। शिविर में सहारा इंडिया कंपनी व साई प्रसाद कंपनी के खिलाफ चार आवेदन आए हैं। जिसमें शाहपुरा से दो व घुघरियाखेड़ी से दो आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन्हें निराकरण के लिए भेजा जाएगा। शिविर में उपनिरीक्षक वर्षा सोलंकी, प्रधान आरक्षक लखनलाल कुशवाह, दिनेश मंडलोई, दिनेश परमार आदि मौजूद थे।