नईदुनिया प्रतिनिधि, खरगोन। जिले के महेश्वर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों झाड़ियों में मिली नवजात बालिका को फेंकने के मामले का पर्दाफाश हो गया है। पिता ने नाबालिग बेटी से दुष्कर्म किया और जब वह गर्भवती हो गई तो समय पूरा होने पर घर पर प्रसव कराया। इसके बाद नवजात को झाड़ियों में फेंका और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उधर, पुत्री रिश्तेदार के घर है और नवजात जिंदगी और मौत से इंदौर में जूझ रही है।
एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि चार अगस्त को एक गांव में नवजात बालिका झाड़ियों में मिली थी। मुंह, नाक व हाथ को चींटियों ने नुकसान पहुंचाया था। उसे पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर करवाया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया था।
ये भी पढ़ें- भोपाल में छात्रा के साथ दरिंदगी, क्लासमेट ने किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल करते हुए मां-बेटी से की मारपीट
विवेचना में जानकारी सामने आई कि जन्मी नवजात 16 वर्षीय नाबालिग की पुत्री है। नाबालिग कमजोर हालत में मिली। उसे प्राथमिक तौर पर वन स्टाप सेंटर में भर्ती कराया गया। मामले में जानकारी जुटाई गई। नाबालिग ने बताया वह पिता के साथ गुजरात के राजकोट क्षेत्र में मजदूरी करने गई थी।
यहां पिता ने दुष्कर्म किया था। घर पर प्रसव कराया। इस दौरान वह बेहोश हो गई थी। बाद पिता ने ही नवजात को झाड़ियों में फेंका और भाग निकला। एसपी ने बताया नाबालिग के कथन कोर्ट में कराए गए हैं। नवजात, पीड़िता व उसके पिता के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।