खरगोन(नईदुनिया प्रतिनिधि)।
जिले में नवरात्र पर्व धूमधाम से बनाया जा रहा है। नवरात्र पर्व के दौरान गरबा रास के माध्यम से माता की आराधना की जा रही है। शहर के ज्योति नगर में एक साथ 40 से अधिक आरतियों से माता की आरती की जा रही है। यहां माता की महाआरती के दौरान पंडाल में एकसाथ आरती उतारी जा रही है। ज्योति नगर में सजे माता दरबार और गरबा पंडाल में नवरात्र की छट को सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया। नवदुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक लक्ष्मीनारायण मालवीय ने बताया कि सोमवार को महाआरती के बाद गरबों की शुरुआत हुई। जिसमें प्रशिक्षित गरबा कलाकारों ने नयनाभिराम गरबों की प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। इंजीनियर नीतिन मालवीय ने बताया नवरात्र के दौरान रजवाड़ी दरबार में विराजित विभिन्ना मुद्राओं में विराजित तीन अलग-अलग प्रतिमाओं का रोजाना श्रृंगार पूजन किया जा रहा है। शहर के तालाब चौक स्थित सुतार गली में महिला मंडल द्वारा बनाई गई मां दुर्गा की आकर्षक झांकी को देखने प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है। नवरात्र के दौरान नन्हीं बालिकाओं के द्वारा गरबारास किया जा रहा है।
माताओं के मंदिर में होगा भव्य श्रृंगार
नवरात्र के दौरान महाअष्टमी एवं महानवमी पर देवी मंदिरों में भव्य श्रृंगार किया जाएगा। ब्रह्माणपुरी स्थित बाघेश्वरी माता मंदिर के पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि महाअष्टमी व महानवमी पर मंदिर में फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। ब्रह्माणपुरी स्थित शीतला माता मंदिर में भी फूलों से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। शहर के जवाहर मार्ग स्थित छठी माता मंदिर में छठ के पावन अवसर पर माता को छप्पन भोग लगाया गया। समिति सदस्य अभिषेक तिवारी, भगवती जोशी, नरेश जोशी और पुजारी पं. श्याम अत्रे, रूपेश जोशी ने बताया कि प्रतिदिन माता का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। मंदिर में होने वाली आरती में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे है। नवरात्र पर्व को ध्यान में रखते हुए जमींदार मोहल्ला निवासी जगदीश भावसार द्वारा घर के अंदर आकर्षक झांकी तैयार की है। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन नागरिक पहुंच रहे है।