खरगोन (नईदुनिया प्रतिनिधि)। खरगोन के विकास को बाधित करने के लिए कांग्रेस ने वर्ष 2010 में खंडवा वाया खरगोन, बड़वानी, धार रेलवे लाइन के प्रोजेक्ट को निरस्त कर दिया था, जबकि उस समय बेहद कम लागत में यह रेलवे लाइन शुरू हो सकती थी। इसका खामियाजा आज तक क्षेत्र भुगत रहा है। हमारी कोशिश है कि खरगोन को खंडवा- मनमाड़ रेलवे लाइन से जोड़ा जाए, इसके प्रयास जारी हैं और जल्द खरगोनवासियों का रेलवे का सपना पूरा होगा।
यह बात सांसद गजेंद्र पटेल ने शनिवार को भाजपा कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा शहर में अमृत योजना में काम की धीमी गति, बायपास, लिंक रोड, उद्वहन सिंचाई परियोजना जैसे काम कोविड के चलते बाधित हुए हैं। आचार संहिता खत्म होने ओर नई परिषद बनने के बाद निश्चित इन कामों में तेजी आएगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य परसराम चौहान, कल्याण अग्रवाल, रणजीत सिंह डंडीर आदि मौजूद थे।
जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल को 30 मई से 15 जून तक भाजपा द्वारा सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। इसमें सांसद गजेंद्र पटेल ने केंद्र सरकार के कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को सराहा। सांसद ने कहा पहली बार 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण का संकल्प लेकर सत्ता की बागडोर संभाली थी। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सभी का प्रयास के फार्मूले को लेकर सभी वर्ग का विकास किया है। पीएम आवास, शौचालय, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, किसान सम्मान निधि, अन्ना योजना, पेंशन, सामूहिक विवाह, जल योजना, वृद्धा अवस्था पेंशन योजना, सिंचाई योजना आदि यह वह योजनाएं हैं, जो गरीब, जरुरतमंद का जीवन स्तर ऊंचा उठाने वाली योजनाएं हैं।