धरगांव। क्षत्रिय कुल भूषण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती गुरुवार की रात महाराणा प्रताप राजपूत समाज धर्मशाला में मनाई गई। समाजजनों ने महाराणा प्रताप के चित्र का पूजन किया। इसके पश्चात उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पराक्रम व अंतिम सांस तक मातृभूमि की सेवा में अपने जीवन को समर्पित करने पर याद किया गया। प्रतिभावान विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सबलसिंह पटेल, अनुज मंडलोई, बलरामसिंह मंडलोई, मांगीलाल पटेल, दिनेश पटेल, योगेंद्रसिंह मंडलोई, गौरवसिंह मंडलोई, धर्मेंद्रसिंह मंडलोई आदि मौजूद थे।
काटकूट
ग्राम में शुक्रवार को राजपूत करणी सेना ने भारत के वीर सच्चे सपूत महाराणा प्रताप की जयंती मनाई। करणी सेना के मंडल अध्यक्ष ठाकुर वीरेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़वाह नगर के बनेसिंह राजपूत, देवेंद्रसिंह राजपूत, दिनेश राजपूत, भाजपा नेता ललित जाट, ऋषि जाट, प्रतीक ठाकुर, राजा दांगी, कमलेश नरिया, विनोद जायसवाल आदि उपस्थित थे।
आज मनाया जाएगा श्रुत पंचमी पर्व
सनावद। दिगंबर जैन समाज द्वारा चार जून को श्रुत पंचमी पर्व मनाया जाएगा। समाज के सन्मति जैन ने बताया कि सुबह नियमित श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा व पूजन पश्चात जिनवाणी माता की शोभा यात्रा आदिनाथ मंदिर से निकली जाएगी। शोभायात्रा का समापन बड़ा पार्श्वनाथ मंदिर में होगा।
आर्यिका माताजी मंगल प्रवेश आज
सनावद। धर्म नगरी में पवागिरी ऊन से विहार कर बेड़िया की ओर से आर्यिका 105 विशिष्ट मति माताजी का मंगल प्रवेश चार जून को सुबह होगा समाजन नगर सीमा में आर्यिका माताजी की अगवानी करेंगे।
महेश दीक्षित प्रदेश प्रभारी नियुक्त
बिस्टान। नगर के समाजसेवी महेश दीक्षित को अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद का प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया है। परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल वैष्णव व मदनदास वैष्णव की सहमति से युवा प्रदेश अध्यक्ष आशीष वैष्णव ने यह नियुक्ति की है। दीक्षित युवा परिषद से जुड़कर पहले तहसील, जिला व संभाग के पदों पर दायित्व का निर्वाह कर चुके हैं।