मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नैनपुर से मंडला के बीच ट्रेन सालों से बंद हैं। नैनपुर से चिरईडोंगरी के बीच ब्रॉडगेज पटरी पर ट्रेन का संचालन हो रहा है। अब चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच भी शुरू होने की प्रक्रिया कदम दर कदम आगे बढ़ते जा रही है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच सीआरएस का निरीक्षण होना तय हो गया है। जिसकी तैयारियां जारी जोरशोर से की जा रही है। सीआरएस निरीक्षण के पूर्व रेलवे द्वारा चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच इंजन का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। ये ट्रायल आज किया जाना है। करीब 110 किमी रफ्तार से ट्रेन दौड़ाई जाएगी।
आज इंजन दौड़ाकर बारीक खामियां देखी जाएंगीः ट्रेन दौड़ाकर इसमें खामी देखी जाएगी। यदि कोई खामी होगी तो उसे दुरूस्त किया जाएगा। ताकि जब सीआरएस निरीक्षण करें तो उसे दौरान कोई गड़बड़ी न आए और सीआरएस ट्रेन संचालन की अनुमति प्रदान कर दें। जिसके बाद वर्षों बाद मंडला फोर्ट से भी ब्रॉडगेज लाइन पर ट्रेन संचालन का सभी का सपना साकार हो जाएगा।
पटरी के आस पास न बैठे, हो सकता है खतराः रेलवे प्रशासन को चिरईडोंगरी से मंडला के बीच ब्राडगेज लाइन बिछाने के बाद इंजन पटरी में दौड़ाने पर बहुत अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटरी बिछ जाने के बावजूद भी लोग पटरी किनारे या पटरी में बैठे रहते हैं। इंजन का ट्रायल समय समय पर हो रहा है। कभी भी इंजन पटरी पर दौड़ते हुए पहुंच जाए तो किसी घटना दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच कई गांव पटरी किनारे ही पड़ते हैं। गांववासी पटरी में ही आकर सो जाते हैं या पटरी किनारे बैठे रहते हैं। समय-समय पर रेलवे द्वारा इन्हें चेतावनी दी जा रही है। फिर भी गांव वाले पटरी किनारे बैठने से बाज नहीं आ रहे हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक आज सोमवार को फिर इंजन स्पीड ट्रायल होना है। रेलवे द्वारा अपील की गई है वे अब पटरी किनारे बैठना बंद करें, कभी भी किसी भी समय इंजन पटरी पर आ सकता है और दुर्घटना का कारण बन सकता है।
पांच वर्षों से चल रहा है कार्यः नैनपुर जंक्शन से मंडला फोर्ट के बीच नैरोगेज लाइन बंद कर दी गई है और आमान परिवर्तन का कार्य गत पांच वर्षों से चल रहा है। नैनपुर से चिरईडोंगरी के बीच 20 किलोमीटर की ब्रॉडगेज लाइन पूर्ण होने के बाद पटरी पर ट्रेन दौड़ रही है। लेकिन चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच का काम अधूरा होने के चलते ट्रेन आने का इंतजार मंडला जिला मुख्यालय के वासी 5 सालों से कर रहे हैं। अब वह घड़ी निकट आते जा रही है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच सीआरएस का निरीक्षण होगा। निरीक्षण के बाद हरी झंडी मिलते ही इस पर ट्रेन दौड़ने की संभावना लगभग पूरी हो जाएगी।
इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य अंतिम चरण में: चिरईडोंगरी से मंडला के बीच पटरी तो बिछाई जा चुकी है और दो बार इंजन ट्रायल हो चुका है। लेकिन इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य अभी अधूरा है। इसका कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। हालांकि इलेक्ट्रीफिकेशन पूर्ण होने के बगैर ही डीजल इंजन से सीआरएस निरीक्षण होगा। जब लाइन पूर्ण हो जाएगी। तो इलेक्ट्कि इंजन से ही ट्रेन दौड़ेगी।