Accident in Mandala : मंडला में ट्रक और पिकअप की टक्कर में 4 लोगों की मौत
Accident in Mandala : बिछिया क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर एक ट्रक और पिकअप वाहन की टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 30 Jul 2020 11:38:03 AM (IST)
Updated Date: Thu, 30 Jul 2020 04:07:48 PM (IST)

Accident in Mandala : मंडला। जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर बिछिया एनएच 30 में मिनी ट्रक व पिकअप वाहन में आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर ही दोनों वाहनों में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। पिकअप वाहन में 3 व मिनी ट्रक के चालक की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ही वाहन तेज रफ्तार थे और अनियंत्रित होने के बाद वाहनों की टक्कर हुई है। ट्रक रायपुर की ओर से लोहे के एंगल लेकर आ रहा था। वहीं पिकअप वाहन मंडला की ओर से जा रहा था। घटना हनुमान नाला के पास हुई है। जेसीबी मशीन से शव निकाले गए। सभी शवों को पीएम के लिए बिछिया अस्पताल पहुंचाए गए। ट्रक चालक शाजापुर का बताया जा रहा है, वहीं पिकअप सवार विदिशा के बताए गए हैं।
रायपुर की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीए 5709 का चालक देवनारायण विश्वकर्मा 24 वर्ष निवासी शाजापुर की ट्रक में ही दर्दनाक मौत हो गई। इसी तरह जबलपुर-मंडला की तरफ से जा रही पिकअप गाड़ी क्रमांक एमपी 40जीए 0855 का चालक रघुवीर सिंह पिता दर्याब विदिशा उम्र 54, विक्रम कुर्मी पिता शरबन कुर्मी उम्र 23 निवासी विदिशा, राजेन्द्र कुशवाहा पिता भगवान दास कुशवाहा 22 निवासी रायसेन निवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई। दोनों वाहन सामने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना करीब 6 बजे के लगभग की बताई गई है। सूचना के बाद थाना प्रभारी कुलदीप खत्री घटना स्थल तत्काल पहुच गए। एक से डेढ़ घंटे के प्रयास से जेसीबी मशीन के माध्यम से शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।