बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी करते हैं ड्रेस कोड का पालन
शशांक चौबे, मंडला नईदुनिया।
मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बबलिया संकुल केंद्र के सभी शिक्षक ड्रेस कोड में स्कूल पहुंचते हैं। दावा है कि ऐसा करने वाला प्रदेश का यह एक मात्र संकुल है। केंद्र में यह व्यवस्था लगभग डेढ़ वर्ष से लागू है। संकुल केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल और हायर सेकंडरी इन सभी शासकीय विद्यालयों के शिक्षक अपने-अपने विद्यालय निर्धारित यूनिफॉर्म में आते हैं। संकुल की बैठकों आदि में ड्रेस कोड का पालन किया जाता है। प्रभारी संकुल प्राचार्य डीके सिंगौर बताते हैं कि ड्रेस कोड व्यवस्था लागू होने से शिक्षकों में अनुशासन रहता है। विद्यार्थी भी अपने शिक्षकों को ड्रेस कोड में देखकर अनुशासन सीखते हैं। प्रदेश में कुछ शासकीय स्कूल में यह व्यवस्था भले हो, लेकिन संकुल स्तर में ड्रेस कोड का पहला मामला है।
विद्यालयवार भी विद्यार्थीयों के लिए ड्रेस कोड लागू
संकुल के अंतर्गत आने वाले हाईस्कूल और हायर सेकंडरी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए भी अलग अलग ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। ताकि विद्यालयवार विद्यार्थियों की पहचान हो सके। संकुल स्तर पर होने वाले खेलकूद प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि में विद्यार्थी ड्रेस से आसानी से पहचाने जा सकते हैं। संकुल में प्राथमिक से लेकर हायर सेकंडरी तक के बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं संकुल स्तर पर कराई जाती है ।
वर्जन
शासन स्तर से कई बार शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू होने की बात सामने आई। इसके बावजूद यह व्यवस्था अब तक लागू नहीं हो सकी है। हमने संकुल स्तर पर यह प्रयास किया। जिसमें हम सफल रहे और यह ड्रेस कोड अब शिक्षकों को भी भाने लगा है। समाज पर भी इसका अच्छा असर देखने को मिल रहा है।
डीके सिंगौर, प्रभारी संकुल प्राचार्य, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बबलिया
संकुल प्राचार्य के निर्णय से प्रारंभ में कुछ अटपटा सा लगा। अब हम सभी शिक्षक निर्णय से खुश हैं व प्रतिदिन विद्यालय यूनिफॉर्म में ही आते हैं ।सामान्य जन भी शिक्षकों के यूनिफॉर्म में विद्यालय आने की प्रशंसा करते रहते हैं।
सुकरत सिंह पूसाम,जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र बबलिया
-------------
संकुल केंद्र बबलिया में यह है स्कूल व प्राचार्यों की संख्या
प्राथमिक स्कूल- 68
मिडिल स्कूल-17
हाई स्कूल-06
हायर सेकंडरी स्कूल -02
कुल शालाएं- 93
संकुल केंद्र में शिक्षकों की संख्या
प्राचार्य-01
प्रधान अध्यापक-01
उच्च श्रेणी शिक्षक-02
सहायक शिक्षक-25
उच्चमाध्यमिक शिक्षक -03
माध्यमिक शिक्षक-13
प्राथमिक शिक्षक-69
संविदा शिक्षक-09
कुल शिक्षक-124