Mandla News Video: ट्रेन में सीट को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट के बाद सुरक्षा बल ने संभाला मोर्चा
सोमवार को नैनपुर गोंदिया मेमू ट्रेन में दो पक्षों में सीट को लेकर जमकर मारपीट हुई।
By Jitendra Richhariya
Edited By: Jitendra Richhariya
Publish Date: Mon, 20 Mar 2023 07:22:46 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 Mar 2023 07:35:40 PM (IST)

नैनपुर (नईदुनिया न्यूज़)। ट्रेनों में सीट को लेकर विवाद आम है लेकिन यह विवाद मारपीट तक पहुंच जाए और इसे नियंत्रित करने जीआरपी और आरपीएफ बल को मोर्चा संभालना पड़े ऐसा बहुत कम ही होता है, लेकिन ऐसा मंडला जिले में हुआ है। जहां सोमवार को नैनपुर गोंदिया मेमू ट्रेन में दो पक्षों में सीट को लेकर जमकर मारपीट हुई। दरअसल गोंदिया में सिंधी समाज का सत्संग था। जिसमें जबलपुर, बालाघाट, नैनपुर के सिंधी समाज के लोग आवागामन कर रहे थे। जिसके चलते ट्रेन में भीड़ देखने को मिल रही थी। जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन समनापुर में सीट के लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि लामता पहुंचते-पहुंचते विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इसी दौरान ट्रेन में चल रहे शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) और रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्ष को ट्रेन में ही बैठा कर नैनपुर लाया गया। आरपीएफ पोस्ट नैनपुर में दोनो पक्षों के बयान दर्ज किए गए।
ट्रेन से कूदकर भागे कुछ लोगः
बताया जा रहा है कि इस घटना में कुछ लोगों ने सीट को लेकर पहले विवाद किया फिर मारपीट की। वहीं जानकारी लगने पर जब सुरक्षा बल आया तो मारपीट करने वाले कुछ व्यक्ति ट्रेन से ही कूद कर भाग गए। दोनों के साथ महिला बच्चे मौजूद हैं। जिनसे भी अभद्रता और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
जानकारी लगते ही स्टेशन पहुंचे स्थानीय लोगः
सीट को लेकर पूरा मामला बताया गया। नगर के लोगों के साथ हुई घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में नगर के लोग स्टेशन पहुंच गए और हंगामा करने लगे। वहीं मारपीट में घायल हुए व्यक्ति अमित नागपाल ने बताया कि मैं और मेरा परिवार गोंदिया में सत्संग से वापस अपने घर नैनपुर लौट रहे थे। समनापुर के पास कुछ लोगों ने मेरे पास आकर सीट को लेकर विवाद किया एवं मेरे साथ चार लोगों ने मारपीट की। वहीं पूरी घटना के बाद जीआरपी मामले की जांच कर रही है।