मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की नव गठित रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की प्रथम बैठक तीन अगस्त को वर्चुअली आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता नागपुर मंडल रेल प्रबंधके मनिंदर उप्पल ने की। नए सदस्यों के साथ परिचय के उपरांत मण्डल रेल प्रबंधक मनिन्दर उप्पल ने सभी आमंत्रित सदस्यों का स्वागत करते हुए रेल सुधार, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी, वहीं उन्होंने माल गाड़ियों द्वारा कोयले की लदान एवं तीसरी लाइन के कार्यों के फलस्वरूप रेल गाड़ियों के परिचालन प्रभावित होने पर सभी से सहयोग की अपेक्षा करते हुए वन स्टेशन वन प्रोडक्ट तथा ई-निविदा की जानकारी दी और सभी सदस्यों से इस प्रणाली को बढ़ावा देने किया।
विवेके अग्निहोत्री ने मंडला की जनमांगों से कराया अवगत
मंडला से डीआरयूसीसी सदस्य विवेके अग्निहोत्री ने बैठक में रेलवे अधिकारीयों को रेल सेवाओं से संबंधित क्षेत्रीय मांगों से अवगत कराया। उन्होंने केहा कि मंडला फोर्ट स्टेशन तक ब्राडगेज लाइन निर्माण को पूर्ण हुए लगभग दो वर्ष होने जा रहे हैं मगर यहां से एकेमात्र ट्रेन के विषम समय में संचालित होने की वजह से मंडला के लोग रेल सुविधा से वंचित ही हैं। विवेके अग्निहोत्री ने उक्त ट्रेन के समय परिवर्तन के साथ उसे जबलपुर तक बढ़ाये जाने की मांग की साथ ही जबलपुर -चिरईडोंगरी ट्रेन को मंडला तक विस्तारित किए जाने की बात केही। उन्होंने नई प्रारंभ होने वाली छिंदवाड़ा-नैनपुर एवं जबलपुर से इंदौर जाने वाली ट्रेन को मंडला से चलाये जाने तथा मंडला से गोंदिया होते हुए नागपुर तक एके नई ट्रेन प्रारंभ किए जाने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने केहा कि चिरईडोंगरी स्टेशन में बन कर तैयार जन सुविधा केेंद्र को जल्द प्रारंभ किया जाये।
जबलपुर -चिरईडोंगरी एवं चित्रकेूट एक्सप्रेस को मंडला तक विस्तारित किए जाने का प्रस्ताव
मंडल रेल प्रबंधके मनिन्दर उप्पल ने समस्त सुझावों पर शीघ्र कार्यवाही कर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा विकास कार्यों यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देते हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विवेके अग्निहोत्री की मांगों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी कि जबलपुर -चिरईडोंगरी ट्रेन को मंडला तक विस्तारित किए जाने एवं जबलपुर से लखनऊ, चित्रकेूट एक्सप्रेस को मंडला फोर्ट स्टेशन से प्रारंभ किए जाने का प्रस्ताव मंडल द्वारा उधा अधिकारियों को भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर होते ही उक्त ट्रेनें मंडला फोर्ट स्टेशन से चलने लगेंगी। साथ ही उन्होंने अन्य मांगों और मंडला फोर्ट स्टेशन पर आवश्यके सुविधा विस्तार के लिए सकारात्मके आश्वाशन दिया।
अन्य सदस्यों ने भी रखी मांग
डिंडोरी से एड. राजेंद्र पाठके ने मंडला -डिंडोरी रेल लाइन एवं मंडला से रायपुर ट्रेन चलने की मांग रखी। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों अरुण राहंगडाले, जसपाल सिंह चावला, प्रफुल श्रीधर वैद्य, मोनील जैन, सेवके कारेमोरे, नारायण अग्रवाल, अमर वाडोदे, आनंद कुमार कारिया, संजय सिंह, संतोष के. यादव, घनश्याम अग्रवाल, श्रीमती अर्चना ठाकेुर तथा श्रीमती नन्दा लोहवरे द्वारा अपने क्षेत्रों से जुड़े यात्री सुविधाओं तथा व्यापार से संबंधित विभिन्न मुद्दे रखें, साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को और रेल सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण मांगों को बैठक में रखा।
ये रहे उपस्थित
रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की प्रथम बैठक सञ्चालन समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधके रवीश कुमार सिंह ने एवं आभार प्रदर्शन सहायके वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र तिवारी ने किया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक व उपाध्यक्ष गो. वि. जगताप, सहा वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार, आनंद सहित मंडल के अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
ग्राम पंचायत ठेभा के गांगो टोला में प्राथमिक शाला शुरू
सिंगारपुर (नईदुनिया न्यूज)। जनपद पंचायत मोहगाँव अंतर्गत ग्राम पंचायत ठेभा के नवनिर्वाचित सरपंच सुश्री तृप्ति पंद्रो के कर केमलों द्वारा शपथ ग्रहण के चंद घंटों पश्चात ही पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांके 3, 4 व 5 के गांगो टोला में शिक्षा का स्तर व गुणवत्ता सुधारने हेतु शिक्षा का महत्व देते हुए इसे कार्य को सर्वोधा प्राथमिकता देते हुए जिला सहायके आयुक्त जन जाति कार्य विभाग मंडला विजय सिंह तेकाम से सौजन्य भेंटकर शाला संचालन के संबंध में चर्चा उपरांत सहायके आयुक्त विजय तेकाम के दिशा निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहगाँव रूप सिंह भगत, बीआरसी दीपके केछवाहा, जन शिक्षके मायाराम यादव, प्रभारी प्राचार्य प्रह्लाद सिंह भगत एवं उन्नयन शाला के प्रभारी शिक्षके दयाराम धुर्वे के उपस्थिति में गत 4 अगस्त दिन गुरुवार को ग्राम के वार्ड वासियों एवं अपने पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में उन्नयन प्राथमिक शाला गांगो टोला का परंपरागत माँ सरस्वती जी का पूजा अर्चना कर एवं बधाों को चंदन टीका लगाकर स्वागत कर शाला का पुनः शुभारंभ किया गया। इस शाला भवन की जीर्ण- शीर्ण होने के कारण यहां के बधाों को नवीन प्राथमिक शाला टिकरा टोला ठेभा में 7 वर्ष पूर्व सलंग्नीकरण किया गया था किंतु मोहल्ले एवं शाला की दूरी अधिके होने के कारण बधाों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही थी। इसलिए 4 अगस्त दिन गुरुवार को पुनः इस विद्यालय का शुभारंभ किया गया एवं सरपंच तृप्ति पंद्रो ने बधाों एवं ग्रामीण जनों को शुभकामनाएं दी।
ये रहे उपस्थितः इस अवसर पर ग्राम के शंकर पंद्रो, गुलाब सिंह मरकाम, बिहारी तेकाम, मन्नूलाल मरकाम, पंचायत के पंच सोनसाय पंद्रो, दशरथ भारतीया, सुकेल सिंह पंद्रो, फूलचंद उइके, मलिया बाई नंदा, सुमंत्री आर्मो, पार्वतीबाई बसल, रम्मू लाल यादव, तारावती यादव, बिरमत बाई , प्रह्लाद धुर्वे, गोविंद आर्मो सहित ग्राम गणमान्य नागरिके उपस्थित रहे।
0000
आगामी त्योहारों को लेकर आयोजित की गई बैठक
टिकेरिया (नईदुनिया न्यूज)। आगे आने वाले समय में पढ़ने वाले त्योहार को लेकर टिकेरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति सभा की बैठक आयोजित की गई बैठकें में जहां त्योहारों में शांति व्यवस्था एवं लॉ एंड ऑर्डर पर विस्तार से चर्चा की गई वही बैठक में थाना प्रभारी टिकेरिया सहित तहसीलदार ने विस्तार से लोगों को जानकारी दी है।बैठक में प्रमुख रूप से तहसीलदार शांति लाल विश्नोई,थाना प्रभारी माधव सिंह ठाकेुर जनपद अध्यक्ष आशाराम भारतीया, जनपद उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा, रतन सिंह ठाकेुर, मनोज मिश्रा, राजेश सोनी, गया चक्रवर्ती, गुलाब सिंह परस्ते, सुशांत अग्रवाल, राजकुमार तेकाम सरपंच ग्राम पंचायत पड़रिया, उपसरपंच विवेके सोनी, हुकेम सिंह परस्ते, ग्राम पंचायत पटेहरा सरपंच कालीचरण मार्को, ग्राम पंचायत खैरी उप सरपंच दीपके सोनी आदि ग्राम वासी तथा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।