Mandla News : नईदुनिया प्रतिनिधि,मंडला। अभी तक मोबाइल गुमने पर थाने जाकर लिखित शिकायत दर्ज करानी पड़ती थी। लेकिन अब वरूवस्था बदल दी गई । आमजन अब मोबाइल गुमने होने पर अपनी शिकायत पोर्टल https://www.ceir.gov.in या मंडला पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7587644088 या 7049141561 पर सूचना देकर जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। पुलिस आनलाइन शिकायत प्राप्त कर भी उन्हें खोजने का प्रयास करेगी और मोबाइल मिल जाने पर मालिकों को भी देगी। ऐसे ही 30 मोबाइल थाना कोतवाली क्षेत्र में गुम हुए थे, जिन्हें पुलिस कंट्रोल रूम बुलाकर उनके मालिकों को सौंपे गए। इससे मोबाइल मालिक भी बेहद प्रसन्न नजर आए।
मंडला पुलिस द्वारा लगातार मोबाइल गुम की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए तलाश कर लौटाए जा रहे हैं। मोबाइल गुमने पर शिकायत हेतु आवेदकों की असुविधाओं से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुम मोबाइल से संबंधित शिकायत में जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए विगत 1 माह में विभिन्न जिलों में समन्वय स्थापित कर कोतवाली थाना क्षेत्र की शिकायतों में 30 मोबाइल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई है। जिन्हें कोतवाली थाना ने मालिकों को सौपे। थाना में प्राप्त शिकायतों में थाने द्वारा प्रार्थियों को मोबाइल प्रदान किए गए।
इस कार्रवाई में एसडीओपी मंडला के नेतृत्व में सायबर नोडल थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान, प्रधान आरक्षक पुरन ईडपांचे,रवीन्द्र, आरक्षक अमित गरयार,योगेश,रमेश,दीपांशु, सायबर नोडल थाना से पुनीत जंघेला,अंकित ठाकर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक हिमांशु चौहान शामिल रहे ।