सोमवार का दिन हवेली क्षेत्र की जनता के लिए खुशियां लेकर आया और इस खुशी का कारण था। ब्राडगेज के इंजन के आने खबर लोगों को लगते ही लोग इसे देखना और आवाज सुनने स्टेशन की ओर दौड़ पड़े और देखते ही देखते स्टेशन पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और इस शुभ अवसर की साक्षी बनी राज्यसभा की सदस्या संपतिया उइके। अपने गृह ग्राम टिकरवाडा में भगवान गणेश की भक्ति में लगी राज्यसभा सदस्य। की जब इंजन के परीक्षण की जानकारी लगी तो इन्होंने सीधे बम्हनी स्टेशन की ओर रूख किया और यहां पहुंचकर इंजन आने का इंतजार और क्षेत्रवासियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान नगर निक्कू बैरागी ने राज्यसभा सदस्य को अवगत कराया की नैरोगेज के समय नगर के इस स्टेशन में गोदाम, डबल लाइन और व्यपारियों के लगेज सामान आदि की व्यवस्था इस स्टेशन पर थी। लेकिन ब्राडगेज मे परिवर्तन के बाद इसे सब स्टेशन बना दिया गया। जबकि बम्हनी नगर लगभग 150 गांव का केंद्र बिंदु है और पूरे गांव के लोग बम्हनी बाजार पर ही आश्रित है। इस कारण से नगर बड़ा व्यापारिक केंद्र है और बम्हनी सब स्टेशन रहा तो यहां के व्यापारियों को अपना लगेज लेने के लिए चिरईडोंगरी या मंडला जाना पडेगा। इस हवेली क्षेत्र में सफेद पत्थर की खदानें भी राष्ट्रीय उद्यान कान्हा भी है जहां तक यहां के कुछ गांव से होते हुए सीधे मोचा भी पहुंच सकते हैं। तेदूपत्ता और कीमती वनोपज के लिए भी इस हवेली क्षेत्र को जाना जाता हैं। अगर बम्हनी नगर को स्टेशन का दर्जा मिल जाए तो ये सभी सुविधाएं हवेली क्षेत्र में लोगों को यही उपलब्ध होगी। इन सब बातों को गंभीरता से लेते हुए संपतिया उइके राज्यसभा सांसद ने मोबाइल फोन पर रेलवे विभाग के जीएम से चर्चा कर इन पूरी बातों को उनके मानस पटल लाकर बम्हनी बंजर रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा देने की बात कही गई। साथ ही इंजन परीक्षण में आए अधिकारियों से भी इस विषय पर चर्चा की गई। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि भविष्य को देखते हुए ही बम्हनी स्टेशन का निमार्ण कार्य किया गया है और आवश्यक कार्यवाही भी शीघ्रता से की जाऐगी ताकि इस नगर को पूर्ण रूप से स्टेशन का दर्जा जल्द मिले जिसका फायदा यहां के लोगों को मिले। राज्यसभा सांसद ने उपस्थित जनो को विश्वास दिलाया की मैं स्वयं इस बात को उच्च अधिकारियों और रेल मंत्री मिलकर इस स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने प्रयास करूंगी, परीक्षण में आए इंजन का पूरी विधि विधान के साथ पूजन कर श्रीफल और माला पहनाकर इंजन को गंतव्य की ओर रवाना किया। इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षता लक्ष्मी सुशीला चौरसिया, मंडल अध्यक्ष और पार्षद वीरेंद्र चंद्रौल, ललिता हरदहा पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज कौशल, भरत राय, सचिन चौधरी, रूपेश चंद्रौल, अंकुश चौरसिया, अजीत चंद्रौल, देवेश श्रीवास आदि उपस्थित रहे।