मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंडला ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राडगेज संघर्ष समिति अनूप सिंह बैस के निर्देश पर मंडला ब्रॉडगेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष भोजराज भोजू के नेतृत्व में महाप्रबंधक दपूम रेलवे बिलासपुर के नाम से मंडला स्टेशन पर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई हैं कि ट्रेनों का संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जाए। साथ ही दीवाली स्पेशल ट्रेन चलाई जाए तथा भू-अधिग्रहित से संबंधित मांगों को भी शीघ्र पूरा किया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापार एवं आम लोगों की परेशानी को देखते हुए जबलपुर-गोंदिया, कटंगी - तिरोड़ी, नैनपुर - मंडला, तिरोड़ी - नागपुर के लिए दीवाली स्पेशल ट्रेन चलाई जाए। बालाघाट से इतवारी नागपुर के लिए तथा बालाघाट से रायपुर बिलासपुर के लिए ट्रेन चालू की जाए। भू-अधिग्रहित पीड़ित लोगों को रेलवे में नौकरी दिलाने हेतु लंबित मामलों का निपटारा किया जाए। भू-अधिग्रहित पीड़ित लोगों में से ऐसे लोग जिनमें से कुछ लोगों की उम्र अधिक है तथा कुछ लोग कम पढ़े लिखे हैं, लेकिन रेलवे नियमों के अंतर्गत छूट मिली हुई है, ऐसे लोगों का महाप्रबंधक द्वारा तत्काल प्रभाव से उनका अनुमोदन कर नौकरी दिलाने हेतु प्रभावी कार्रवाई की जाए। भू-अधिग्रहित लोगों को डीआरएम. द्वारा 31 अक्टूबर 2020 को लामता - समनापुर सीआरएस के दौरान आश्वासन दिया गया था कि 1 सप्ताह के दौरान व्यक्तिगत तौर पर भू-अधिग्रहित लोगों की समस्या को देखते हुए बालाघाट का दौरा करेंगे एवं संघर्ष समिति तथा किसानों से मुलाकात करेंगे। परंतु इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मंडला ब्रॉडगेज संघर्ष समिति ने उक्त मांगों को तत्काल पूर्ण करने की मांग की गई है। इस अवसर पर भोजराज भोजू, अनूप बासल, अनूप मिश्र, प्रदीप खरबंदा,बेनी श्याम आदि उपस्थित हुए।