
मंडला। नईदुनिया प्रतिनिधि
देश ही नहीं पूरी दुनिया में नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा की जहां एक ओर नदी एवं जल संरक्षण की सराहना की जा रही है। जबकि मुफ्ती-ए-आजम मौलाना महमूद अहमद कादरी ने इस यात्रा में शामिल होने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के खिलाफ फतवा जारी कर नाजायज बताया है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अब्दुल रसीद कुरैशी ने कहा कि मध्यप्रदेश की जीवन रेखा मां नर्मदा के जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा सेवा यात्रा का कार्यक्रम हर वर्ग, हर समाज के हित के लिए है। मां नर्मदा के जल से हम सभी का जीवीकोपार्जन हो रहा है। खेतों में सिंचाई, बिजली के साथ-साथ हम अपने धार्मिक आयोजनों में भी इसी जल का उपयोग करते हैं। ऐसे पवित्र कार्यक्रम में मुस्लिम समाज नर्मदा सेवा यात्रा जैसे सामाजिक आंदोलन में शामिल हुआ है।
श्री कुरैशी ने कहा मौलाना साहब को यह अधिकार नहीं है कि प्रदेश के हित में इस सामाजिक आंदोलन के खिलाफ किसी भी प्रकार का फतवा जारी करें। उन्होंने कहा 15 मई को अमरकंटक में होने वाले नमामि देवि नर्मदा सेवा यात्रा कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चे से मुस्लिम समाज के अनेक लोग शामिल होंगे।
अमरकंटक यात्रियों को नीबू-पानी के साथ बांटे केले और चने
14एमडीएल 25मंडला। प्याऊ में पानी पीते यात्री
अमरकंटक जाने वाले यात्रियों के लिए जिले में पेयजल, शौचालय एवं विश्राम की व्यवस्था की गई है। जिले से अमरकंटक मार्ग में यात्रियों को नीबू पानी पिलाया जा रहा है एवं केले, चना आदि यात्रियों को खिलाया जा रहा है। आदिवासी विकास विभाग अंतर्गत विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरएस भगत द्वारा अमरकंटक मार्ग में हायर सैकंडरी स्कूल चाबी में अमरकंटक जाने वाले यात्रीगणों को नीबू पानी एवं केले, चना आदि यात्रियों को खिलाया जा रहा है। साथ ही रात्रि विश्राम के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई है।