मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य पूरा हो चुका है। लेकिन अभी इसका सीआरएस नहीं हुआ है। जिसके चलते ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं मिली है। अब इसका सीआरएस होना है। 1 मार्च को सीआरएस होने की जानकारी डीआरएम के द्वारा दी गई है।
सीआरएस ने डीजल इंजन से पूर्व में किया था परीक्षणः बतादें पहले चिरईडोंगरी से मंडला फोर्ट के बीच रेल ट्रेक तैयार हो जाने के बाद इसका सीआरएस कराया गया था। जिसमें सीआरएस ने इस ट्रेक का डीजल इंजन से रेल चलाकर परीक्षण किया था और अगले ही दिन से इस पर ट्रेन चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गई थी। लेकिन इलेक्ट्रीफिकेशन का कार्य अधूरा था। जिसके चलते इस ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन चलाना संभव नहीं था। अब जब कार्य हो गया है तो सीआरएस के बाद इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की अनुमति भी मिल जाने की उम्मीद है। जिसके बाद ट्रेक पर इलेक्ट्रिक इंजन से ही ब्राडगेज ट्रेन दौड़ेगी।
गुडस ट्रेन ट्रेन आ सकेगी मंडला फोर्टः बतादें कि कोविड-19 के कारण अभी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद है। नैनपुर से चिरईडोंगरी तक करीब दो साल पहले से ही ब्राडगेज लाइन पर ट्रेन दौड़ रही थी। कोविड-19 के कारण यह ट्रेन भी अभी नहीं चल रही है। यदि चिरईडोंगरी से मंडला के बीच सीआरएस एक मार्च को हो जाने के बाद इलेक्ट्कि ट्रेन चलाने की अनुमति मिल भी गई। तो इस पर यात्री ट्रेन नहीं चल पाएगी। जब तक पैसेंजर ट्रेनों को चलाने की अनुमति सरकार जारी न कर दे। जिसके चलते इलेक्ट्कि इंजन से गुडस ट्रेन लेकर ही नैनपुर मंडला के ट्रेक पर फिलहाल दौड़ सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक जब भी अनुमति मिलेगी तो फिर इस पर यात्री ट्रेन भी चलाई जा सकेगी।
: मंडला जिले के लिए यह उपलब्धि है कि जिले में एक साथ दो गुडस प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। चिरईडोंगरी रेलवे स्टेशन व मंडला फोर्ट में काम चल रहा है। मंडला का गुड्स प्लेटफार्म तो करीब तैयार हो चुका है। रेल पटरी भी बिछाई जा चुकी है और प्लेटफार्म का काम भी लगभग पूर्णता की ओर है। वहीं चिरईडोंगरी में गुडस प्लेटफार्म का काम चल रहा है। जल्द ही इसका भी काम पूरा हो जाने की उम्मीद जताई गई है।
मंडला स्टेशन देखने आ रहे लोगः मंडला फोर्ट से ब्राडगेज ट्रेन शुरू तो नहीं हुई है। लेकिन स्टेशन बनकर तैयार है। मुख्य लाइन सहित दो रेल लाइन बिछाई जा चुकी है। दो प्लेटफार्म के साथ ही एक तीसरा प्लेटफार्म गुडस के लिए बनाया जा चुका है। इसके साथ ही रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों के लिए नए क्वार्टर भी बनाए जा रहे हैं। इस तरह मंडला रेलवे स्टेशन अब एक नया स्वरूप में आने वाला है। जिस देखने लोग यहां पहुंचते रहते हैं और स्टेशन की खूबसूरती को निहारते हैं और यह सोचते हैं कि जल्द ही उन्हें भी मंडला से ब्राडगेज ट्रेन में बैठकर सफर करने का अवसर मिलेगा।