मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मंडला जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य विगत 4 सालों से अति मंद गति में चल रहा है। विगत 2 वर्ष पहले मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सिंह परिहार द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के शीघ्र निर्माण के लिए पदयात्रा निकाली गई थी। किंतु शासन प्रशासन द्वारा समय सीमा पर काम न करवाने के कारण इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जबलपुर मंडला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण कार्य जीडीसीएल एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है। जिस कंपनी को निर्माण कार्य का कांट्रेक्ट दिया गया है उनके द्वारा बहुत धीमी गति से निर्माण कार्य संपादित किया जा रहा है।
वर्तमान समय में उक्त राजमार्ग से आवागमन तो दूभर है साथ ही दुर्घटना के साथ-साथ चाहे जब जाम की स्थिति बनी रहती है । फूलसागर, बबैहा, पदमी, नारायणगंज एवं हिंगना नाला, बीजाडांडी में क्षतिग्रस्त पुलों का रिपेरिंग का कार्य कंपनी के ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा है। निर्माण स्थानों में न तो बेरीकेट्स हैं और न ही संकेत चिंह लगे हुए हैं। जिससे वाहन चालकों को वाहन नियंत्रित करने में दिक्कत होती है । विभाग एवं ठेकेदार के द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के कारण विगत 3 अप्रैल की रात्रि एक कार बबैहा नाला में दुर्घटना का शिकार हो गई एवं दो कार सवार व्यक्ति विष्णु एवं आदर्श पानी में डूबने से मौत हो गई।
उक्त दुर्घटना को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के सचिव संजय सिंह परिहार एवं कांग्रेसजनों ने मप्र कांग्रेस सचिव कार्यालय में दुख व्यक्त किया और जिला कलेक्टर मंडला एवं जिला पुलिस अधीक्षक मंडला को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि दुर्घटना की जांच कराकर निर्माण में दोषी व्यक्ति एजेंसी,कंपनी के ऊपर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जाए तथा मृतकजनों के परिजन को मुआवजा राशि प्रदान किया जाए।
ये रहे उपस्थितः ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश सचिव संजय सिंह परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत, संतोष मिश्रा, राजेश कछवाहा, शिवराज कछवाहा, अमित शुक्ला, दीपेश बाजपेयी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, अखिलेश कछवाहा, नफीक मंसूरी, दीपक बैरागी, रंजीत उईके, प्रदीप खरबंदा, रवि ठाकुर, बेनीश्याम राय, बूटा सिंह गिरेवाल, संजय चैरसिया, अशोक कछवाहा, सुरेन्द्र कुमार साहू, मनीराम लोधी, राधा गुप्ता, सुमन श्रीवास, शकुन जंघेला, वीरेंद्र श्रीवास, मनीष दुबे, मनीष मिश्रा, जीतराज कछवाहा, जयेंद्र चैधरी, भोजलाल तेकाम, शांता झारिया, बसंत रजक, किसन उईके, देवा वरकड़े, अज्जू भाईजान, अरूण सिंह सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।