मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भाजपा के नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टृ चैरसिया ने बताया कि नई दिल्ली,पब्लिक एमिनिटीस कमेटी (पीएसी) की प्रथम बैठक बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में आयोजित की गई। बैठक में पीएसी कमेटी के चेयरमेन पीके कृष्णदास के मुख्य आतिथ्य में एवं सभी नव नियुक्त सदस्यों की उपस्थिति में संपन्ना हुई। सभी सदस्यों को पॉवर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से रेलवे द्वारा किए जा रहे कार्य एवं आगामी योजनाओं की जानकारी के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में देशभर से आए सभी नियुक्त सदस्यों के साथ मध्यप्रदेश से डॉ. अभिलाष पाण्डेय ने भी बैठक में हिस्सा लेते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव कमेटी के सामने रखे जिसमें कोरोना काल में एमएसटी किराए में हुई वृद्धि में तत्काल रियायत दी जाए । यात्रियों की सुविधाओं हेतु जनरल टिकट की बिक्री स्टेशनों में शुरू की जाए। जबलपुर में आसपास सिहोरा, शहपुरा, गोटेगांव स्टेशनों में ट्रेनों के स्टॉपेज संख्या को बढ़ाया जाये। रेलवे द्वारा अधिग्रहण की जा रही जमीन के बदले परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने में लेट लतीफी को दूर किया जाए। मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में जैन, सिक्ख समाज के लोगों की धार्मिक स्थलों की यात्रा हेतु ट्रेनों की कनेक्टिविटी के लिये समुचित व्यवस्था की जाए। कटनी, इटारसी, बीना जंकशन में बिकने वाले खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को बेहतर से बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। मदन महल स्टेशन से लगी पड़ी खाली जमीन जो कि रेलवे की बड़ी संपत्ति है उस जमीन का भी समुचित उपयोग और विस्तार हो सके।
जबलपुर से नैनपुर मंडला और बालाघाट मार्ग की कनेक्टिविटी और यहां ट्रेनों के स्टॉपेज की संख्या बढ़ाई जाए । भोपाल हबीबगंज स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य को क्वालिटी इम्प्रुवमेंट को लेकर रेलवे को विशेष ध्यान दिया जाए । यरमेन पीके कृष्णदास ने डॉ. अभिलाष पांडेय के सारे सुझावों को गंभीरता से विचार करते हुए रेलवे की मीटिंग के मिनिट्स में शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि रेलवे मंत्री जी को यह सुझाव भेजे जाएंगे ताकि रेलवे में यात्रा करने वाले आम जनमानस को इसका लाभ हो सके और उन्हें बेहर सुविधाएं दी जा सकें ।