अंजनिया (नईदुनिया न्यूज)। शासन की गाइडलाइन कोई भी विकास कार्य किया जाए तो उसमें सावधानी बरतते हुए कोई भी नुकसान ना किया जाए लेकिन मंडला आदिवासी बहुल जिला है लेकिन यहां तो सिर्फ विकास के नाम पर विनाश किया जा रहा है। मामला जल जीवन मिशन का है। जहां ठेकेदार शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाते हुए काम कर रहा है। वही इस कार्य के लिए जो नियम बनाए हैं उस नियमों को ताक में रखकर काम कराए जा रहे हैं जिसका क्षेत्र में विरोध देखा जा रहा है बिजली चोरी से लेकर शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने का काम कर रहे उन
काम में की जा रही गड़बड़ी का हो रहा विरोध
बिछिया विकासखंड के अंजनिया ग्राम पंचायत का है। अंजनिया क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक घरों में पेयजल व्यवस्था बनाने के लिए पाइप लाइन डाली जा रही है। पाइप लाइन डालने से पहले जो खुदाई की जा रही है। उसकी गहराई कम है। नियमानुसार उसकी गहराई 3 फीट होना चाहिए। किंतु अंजनिया में ठेकेदार की मनमानी चल रही है। यहां एक से डेढ़ फीट ही खोदा जा रहा है और पाइप लाइन डाली जा रही है। वही इस योजना के तहत पाइप लाइन से लेकर पानी की टंकी का निर्माण कर 640 पंजीकृत नल कनेक्शन चालू करने तक का ठेका लिया गया है इस काम में हो रही गड़बड़ी को लेकर क्षेत्र में विरोध दिखाई दे रहा है।
सही मटेरियल का नहीं किया जा रहा उपयोग
संबंधित ठेकेदार के द्वारा ग्राम पंचायत में चल रहे नल जल योजना के कार्य में पंचायत के द्वारा पूर्व में ही की गई कौन कंक्रीट रोड को खोदकर और में पाइप डाला जा रहा है। किंतु गुणवत्ता के साथ काम नहीं हो रहा है। रेत एवं गिट्टी में मिट्टी की मिलावट पाई जा रही है। उसकी तराई की ओर संबंधित ठेकेदारों का ध्यान ही नहीं है जिससे वार्डों में जो रोड पंचायत के द्वारा बनाई गई है। उसकी आयु भी कम होते दिखाई दे रही है
जगह-जगह हुए गड्ढों से हो रही दुर्घटनाएं
जब पूरे गांव में पाइप लाइन के लिए लगभग 7 किलोमीटर लंबाई की खुदाई की जा रही है तो उन गड्ढों को पाइप में डालने के बाद फिर भरा नहीं जा रहा है। गड्ढों के कारण आए दिन दुर्घटना होनी शुरू हो गई है। ग्रामीणों ने विभाग और ठेकेदारों से आक्रोश जताते हुए कहा है कि यदि यह लापरवाही सुधारी नहीं गई तो कलेक्टर से इसकी शिकायत की जाएगी।
इनका कहना
मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है आपके द्वारा ही जानकारी मिल रही है मैं इस विषय में संबंधित ठेकेदार से बात करूंगा और अच्छे से अच्छा मटेरियल का उपयोग किया जाए एवं कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए।
रमेश चंद्र मानव
उप यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है। मैं तीन चार दिन से साइड नहीं गया हूं। विजिट कर कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा की काम में अच्छे मटेरियल का उपयोग किया जाए
कमलेश साहू, ठेकेदार
यह हमारे संज्ञान में नहीं है। हम संबंधित ठेकेदार से इसकी जानकारी प्राप्त करेंगे और पूर्ण गुणवत्ता से इस कार्य को पूरा कराएंगे। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
सुधीर मरावी
सरपंच ग्राम पंचायत अंजनिया