मंडला में लोकायुक्त पुलिस ने महिला सरपंच को 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
Mandla News: ग्राम पंचायत बड़ी खीरी के पंच शिशु भलावी ने लोकायुक्त पुलिस से महिला सरपंच द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी।
By Prashant Pandey
Edited By: Prashant Pandey
Publish Date: Thu, 08 Feb 2024 04:12:18 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Feb 2024 04:22:49 PM (IST)
महिला सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार।HighLights
- काम करवाने के बदले पंच से मांगे थे 20 हजार रुपये।
- पंच ने लोकायुक्त पुलिस को की महिला सरपंच की शिकायत।
- महिला सरपंच को रंगेहाथो पैसे लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
Mandla News: मंडला। मंडला जिला मुख्यालय से करीब ग्राम पंचायत बड़ी खैरी में लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला सरपंच को 18000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बड़ी खीरी के पंच शिशु भलावी ने लोकायुक्त पुलिस से मामले की पूरी शिकायत की थी।
बताया था कि कार्य करने के बदले सरपंच द्वारा 20000 रुपये की मांग की जा रही है। नहीं देने पर कार्य नहीं करने की बात कही जा रही है।
![naidunia_image]()
पंच की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई में डीएसपी सुरेखा परमार इंस्पेक्टर स्वप्निल दास इंस्पेक्टर मंजू तिर्की के साथ ही पुलिसकर्मी शामिल रहे।