MP Naxal Encounter: बालाघाट और मंडला की सीमा पर एनकाउंटर में दो नक्सलियों को मार गिराया
बालाघाट और मंडला की सीमा पर बुधवार अलसुबह हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स ने दो नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। घटना कान्हा के किसली क्षेत्र के माछादादर के जंगल में हुई है।
Publish Date: Wed, 02 Apr 2025 09:53:09 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Apr 2025 11:29:57 PM (IST)
मध्य प्रदेश में नक्सलियों पर सुरक्षाबल कर रहे हैं प्रहार। प्रतीकात्मक तस्वीरHighLights
- हॉकफोर्स ने कान्हा के किसली क्षेत्र के माछादादर के जंगल में नक्सलियों को मार गिराया।
- नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी, मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से जानकारी नहीं मिल पा रही।
- एमपी के बालाघाट, मंडला और डिंडौरी में सुरक्षाबलों ने चलाया है एंटी नक्सल ऑपरेशन।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंडला, बालाघाट। बालाघाट और मंडला की सीमा में बुधवार अलसुबह हुई मुठभेड़ में हॉकफोर्स ने दो नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
एएसपी (नक्सल ऑपरेशन) आदर्शकांत शुक्ला के अनुसार, घने जंगल में गोलीबारी जारी है। मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण स्पष्ट जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन मुठभेड़ में नक्सली मारे गए हैं।
कुछ देर में घटना को लेकर जानकारी स्पष्ट होगी। सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ कान्हा के किसली क्षेत्र के माछादादर के जंगल में चल रही है। यह क्षेत्र मंडला जिले के अंतर्गत आता है। मुठभेड़ कान्हा भोरमदेव कमेटी के नक्सलियों के साथ हो रही है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए नईदुनिया के साथ।