
मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। करीब दो वर्ष से बंद ट्रेन शुरू होने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। अब फिर से जबलपुर से नैनपुर के बीच ट्रेन सुचारू नियमित रूप से आज से चलाई जाएगी। जबलपुर से नैनपुर तक आने वाली ट्रेन को सांसद राकेश सिंह हरी झंडी दिखाएंगे। तो वहीं नैनपुर से चिरईडोंगरी के बीच रवाना होने वाली ट्रेन को केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि जबलपुर से व्हाया नैनपुर होते हुए ट्रेन चिरईडोंगरी तक चल रही थी। कोरोना के चलते इन ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। उसमें यह पैसेंजर ट्रेन भी तब से ही बंद थी। ट्रेन चलाने के लिए कोविड का प्रभाव कम होते ही जनता की मांग बढ़ गई थी। यात्रियों को जबलपुर आने जाने में बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जनता की मांग व धरना प्रदर्शन आंदोलन को देखते हुए जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने प्रयास दिल्ली स्तर तक किए।
वर्चुअली शामिल होंगे रेल राज्यमंत्री दादाराव
चिरईडोंगरी से नैनपुर होते हुए जबलपुर पैसेंजर ट्रेन आज 5 दिसंबर से पुनः प्रारंभ हो रही है। इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते 5 दिसंबर को प्रातः 10ः00 बजे नैनपुर से चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव दानवे कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। इसी दिन जबलपुर से नैनपुर तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर जबलपुर सांसद राकेश सिंह ट्रेन रवाना करेंगे। इस पैसेंजर ट्रेन के प्रारंभ होने से क्षेत्रीय नागरिकों को आवागमन की सहज रेल सुविधा पुनः मिलना प्रारंभ हो जाएगी।
नैनपुर में चल रही तैयारियां
नैनपुर से भी चिरईडोंगरी तक पुनः ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। यहां पर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि मंचीय कार्यक्रम की तैयारियां भी चल रही है। रेलवे अधिकारी भी आयोजन को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। रविवार सुबह ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के पूर्व मंत्री, विधायक, जनप्रतिनिधि व रेलवे के अधिकारी जुटेंगे।
लोगों में ट्रेन शुरू होने पर उत्साह देखा जा रहा
लंबे समय से ट्रेन नहीं चलने से सबसे अधिक दिक्कत का सामना आम जनता को करना पड़ रहा था। नैनपुर क्षेत्र की जनता को जबलपुर जाने मंडला आकर बस से जबलपुर की यात्रा करना होता था। इसमें समय और पैसा दोनों ज्यादा लग रहा था। अब ट्रेन शुरू हो जाने से पूरे क्षेत्र की जनता को इसका लाभ होगा। कम समय और कम खर्च में वे जबलपुर आ जा सकेंगे।
अब मंडला फोर्ट तक ट्रेन चलने का इंतजार
जबलपुर से नैनपुर और चिरईडोंगरी तक तो ट्रेन शुरू हो जाएगी, आगे का ट्रेक भी मंडला फोर्ट तक बनकर तैयार है। मालगाड़ियों का संचालन हो रहा है। मंडला तक भी जल्द ट्रेन चलाने की मांग उठ रही है। इस संबंध में भाजपा मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि निकट भविष्य में मंडला फोर्ट से जबलपुर तक रेल आवागमन को लेकर रेल मंत्री व रेल मंत्रालय से लगातार मंडला सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा चर्चा की जा रही है। ताकि मंडला फोर्ट स्टेशन से जबलपुर तक चलने वाली ट्रेन की कनेक्टिविटी बड़े शहरों तक जाने वाली रेलगाड़ी से हो सके। ताकि क्षेत्रीय जनता को रेल सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाए। आयोजित कार्यक्रम में सभी नागरिकों को उपस्थित होने हेतु आग्रह किया गया।