मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। फाइन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में लकी कप जिला स्तरीय लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को फाइन स्पोर्ट्स क्लब एवं रिंकू राय इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच के चीफ गेस्ट धीरेन्द्र जैन एवं प्रकाश ठाकुर रहे। इस फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर रिंकू राय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए रिंकू राय इलेवन ने 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए और लक्ष्य के लिए 169 रनों की चुनौती रखी। रिंकू राय इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में ऋषि मिश्रा ने 44 रन, अनुज परमार ने 42 रन एवं संस्कार दुबे ने 39 रन एवं शिवांशु तिवारी ने नाबाद 21 रनो की पारी खेली। फाइन स्पोर्ट्स क्लब की ओर से गेंदबाजी में ललित बंटी सत्यम एवं अनुराग ने 1-1 सफलता अर्जित की।
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइन स्पोर्ट्स क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरी टीम 75 रनों पर सिमट गई। फाइन स्पोर्ट्स क्लब की ओर बल्लेबाजी में मिहिर जैन ने 24 रन एवं जयपाल ने 13 रनो की पारी खेली। रिंकू राय इलेवन की ओर से गेंदबाजी में प्रभात मोंगरे ने 4 विकेट सूचि उपाध्याय ने 2 विकेट एवं शिवांशु संस्कार एवं प्रांजल ने 1-1 सफलता अर्जित की।इस प्रकार इस फाइनल मुकाबले को रिंकू राय इलेवन ने 92 रनों से जीत कर लकी कप पर अपना कब किया। इस फाइनल मुकाबले का मैंन ऑफ़ द मैच रिंकू राय इलेवन के संस्कार दुबे को दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट बल्लेबाज का पुरुस्कार फाइन स्पोर्ट्स क्लब के अंचल केवट को दिया गया।
बेस्ट बॉलर एवं मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार प्रांजल सिरसाम को दिया गया। फाइनल मुकाबले के मैच के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में राजकुमार जैन, अभिनव जैन, अरविंद जैन एवं अमरदीप परिवार, सेवा भारतीय से विनीत चौरसिया, प्रदीप सोनी, यासीन पेंटर, कैलाश भांगरे, मतीन खान, राजेंद्र तिवारी, लक्ष्मण बर्मन,मारुती बर्वे, अनिल सोनी, मदन निखार आदि गणमान्य उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले के निर्णायक मयंक अग्रवाल और आकाश बर्मन एवं स्कोरर रोहन वीरानी और सौरभ कछवाहा रहे।