मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया द्वारा अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया। अनुभूति कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि पारुल पांडे, क्षेत्रीय जनपद सदस्य व सभापति कृषि समिति जनपद पंचायत बिछिया शामिल हुए। उन्होंने वन और पर्यावरण का महत्व बताते हुए शुभ अवसरों पर पौधारोपण करने के लिए छात्रों को प्रेरित किया। प्रकृति की अनुभूति कराने हेतु सबसे पहले सभी छात्र-छात्राओं को ट्रेल पर वन भ्रमण कराया गया। वन भ्रमण के दौरान मास्टर ट्रेनर लतिका उपाध्याय एवं बालसिंह ठाकुर ने बच्चों को पेड़ पौधों, पक्षियों,जीव जंतुओं, नदियों के संरक्षण व उनका महत्व समझाया। पारिस्थितिक तंत्र एवं इसके घटकों को मानव जीवन से जोड़ते हुए उनके संरक्षण की आवश्यकता से अवगत कराया एवं प्रकृति की रक्षा का संकल्प दिलाया। वन भ्रमण के दौरान सभी छात्रों से प्रकृति से सबंधित कई पहेलियां पूछी गई, जिसके जवाब छात्रों ने पूर्ण तत्परता के साथ दिए । छात्रों को मटियारी बांध का भ्रमण कराया गया। गेम में पहचानो, मैं कौन हूं खेल के माध्यम से वन्यप्राणियों, पक्षियों एवं उनके रहवास की जानकारी दी गई। खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को चाकलेट्स एवं गिफ्ट्स दिए गए।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजनः जैव विविधता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण किए गए। संपूर्ण कार्यक्रम में नो प्लास्टिक थीम पर सभी प्राकृतिक वस्तुओं का अधिक से अधिक प्रयोग करते हुए बच्चों को प्रकृति के और करीब ले जाने का प्रयास किया गया।
इन स्कूलों के छात्र हुए शामिलः वन ग्राम बघरोड़ी में आयोजित किए गए अनुभूति शिविर में शासकीय कन्या माध्य विद्यालय रामनगर, शासकीय कन्या हाई स्कूल रामनगर, शासकीय माध्यमिक शाला चिल्फी,शासकीय हाई स्कूल हर्राभाट, शासकीय माध्यमिक शाला हर्राभाट, शासकीय हाई स्कूल माधोपुर से छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विद्यालयों से शिक्षक शिक्षिकाओं में हरिश्चन्द धूमकेती, सागर झारिया,राधेस्याम मरकाम, नीलेश पटेल, कमला झारिया उपस्थित रहे।पूर्व सामान्य वन मंडल मंडला के परिक्षेत्र जगमंडल अंजनिया में वनमंडलाधिकारी कमल अरोरा के निर्देशन व वरुण यादव उप वन मंडल अधिकारी जगमंडल के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र जगमंडल के अंतर्गत लतिका तिवारी उपाध्याय, परिक्षेत्र अधिकारी जगमंडल द्वारा अनुभूति शिविर का आयोजन किया गया।