भुआ बिछिया (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नगर परिषद भुआ बिछिया क्षेत्रांतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी बिछिया के निर्देशन में स्वच्छ भारत अभियान 2022 एवं आजादी का अमृत महोत्सव के संबंध में 01 अप्रैल को विविध स्वच्छता संबंधी गतिविधियों निर्धारित टाईम टू टाईम अनुसार आयोजित की गई हैं। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 का वार्ड प्रभारियों एवं विभागीय कर्मचारियों के द्वारा स्वच्छता गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए नगर के समस्त वार्डो में स्वच्छता गतिविधियों में प्रथम चरण में प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक नगर के प्रत्येक वार्डो में विशेष सफाई अमला के द्वारा साफ-सफाई अभियान संचालित किया गया। जिसमें वार्डवासियों को गंदगी ना फैलाने एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की सलाह के साथ-साथ प्लास्टिक के विकल्प के रूप में दोने-पत्तल एवं अन्य पर्यावरण हितैषी सामग्री का उपयोग करने के लिए बताया गया।इसी क्रम वार्डो में सायरन बजाकर जागरूक करते हुए आम नागरिकों से अपने घरों से बाहर निकलकर स्वच्छता की शपथ लेने हेतु आपील कर वार्डवासियों के साथ सामूहिक शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय परिसर बिछिया में छात्र-छात्राओं के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता को संदेश दिया गया। नगर परिषद अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह कोकड़िया ने स्वच्छता व अन्य कार्यक्रमों में शामिल होकर नवाचार सीखते हुए अपनी सहभागिता दी।
शाम 6.00 बजे से नगर के मुख्य चौराहे में दीप जलाकर जनसमुहों व नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए संदेश दिया गया। विविध स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह कोकडिया, अनुविभागीय अधिकारी सुलेखा सुदेश उइके , पार्षद प्रदीप झारिया, शशिचौरसिया, ज्योति नानकानी, रणधीर राजपूत, प्राचार्य नागेश सिंह , प्रो.रोहणी कोष्टा, समस्त महाविद्यालय,जनप्रतिनिधिगण एवं समस्त कर्मचारी गण एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे।