नईदुनिया,नारायणगंज मंडला (Mandla Crime)। मंडला में नारायणगंज के पडरिया की बालक हाई स्कूल में पढ़ाई के लिए कंप्यूटर मंगाए गए थे। उन पर चोरों की नजर पड़ गई और मौका मिले ही छह कंप्यूटर ले गए। इस संबंध में कार्रवाई के लिए प्राचार्य टिकरिया थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज दर्ज कराई।
नारायणगंज में काम से कम दो दर्जन से अधिक चोरियां हो चुकी हैं। आज तक टिकरिया पुलिस ने एक भी चोरी का खुलासा नहीं किया है। जिससे व्यापारियों में दहशत की स्थिति बनी है। लोगों का कहना है कि आज तक इस इस तरह की चोरियां नहीं हुई हैं।
छोटी-मोटी चोरी हो जाती थी परंतु एक-दो दिन के अंदर ही चोर पकड़ लिए जाते थे। परंतु इस बार न जाने किस तरह के चोर चोरियां कर रहे हैंं। सीसीटीवी में कैद होने के बाद भी पुलिस के पकड़ के बाहर हैं। पुलिस बोली- स्टाफ कम होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस बोली-रात में गस्त होने के बाद भी चोर चोरी करके चले जाते हैं। बस स्टैंड में असामाजिक तत्वों का रात में जमावड़ा रहता है। कई माह से इस तरह की वारदात हो रही हैं। पुलिस का ध्यान नहीं जाता है। अगर कहीं पर चोरी होती हैं एक-दो दिन बस पूछताछ की जाती है। इसके बाद भूल जाते हैं।
जांच में पता चला कि चोरों को सब जानकारी रही। पुलिस की सख्त कार्रवाई करने के बाद ही चोर पकड़ में आ सकते हैं। थाना प्रभारी से स्थानीय जनों ने शीघ्र चोरों को पकड़ने की मांग की है। ताकि चोरियों की वारदात रुक सके।