डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, पीड़ित परिवार ने लगाए आरोप
रामटेकरी निवासी एक परिवार शुक्रवार शाम को कोतवाली थाने पर पहुंचा। यहां पर इस परिवार ने कहा कि जिला अस्पताल की नर्सो एवं वहां मौजूद मैडम की लापरवाही के कारण हमारा बच्चा डिलीवरी के दौरान मर गया।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 17 Sep 2021 09:18:04 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Sep 2021 09:18:04 PM (IST)

मंदसौर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रामटेकरी निवासी एक परिवार शुक्रवार शाम को कोतवाली थाने पर पहुंचा। यहां पर इस परिवार ने कहा कि जिला अस्पताल की नर्सो एवं वहां मौजूद मैडम की लापरवाही के कारण हमारा बच्चा डिलीवरी के दौरान मर गया। इस परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
शहर कोतवाली में शिकायत करने पहुंचे रामटेकरी निवासी मनीष बैरागी ने बताया कि शु्क्रवार सुबह 11.30 बजे मेरी पत्नी संजू बैरागी को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में लेकर गया था। मेरी पत्नी दर्द से कराह रही थी लेकिन डेढ़ घंटे तो अस्पताल में मौजूद स्टाफ ने पर्चा बनाने में ही लगा दिए। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चा फंस गया। मनीष बैरागी का आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद नर्सो व एक मैडम ने बच्चे को निकालने के लिए चीरा लगाया, जिससे बच्चे के शरीर पर भी कट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार ने कोतवाली थाने पर पहुंचकर मामले में शिकायत की है। मनीष बैरागी ने आरोप लगाया कि अस्पताल की नर्सो और मैडम के कारण मेरे बच्चे की मौत हुई है, मैंने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
रामटेकरी निवासी मनीष बैरागी ने शिकायत में बताया कि डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई है। इस मामले में मर्ग कायम किया गया है। जो भी आरोप परिवार द्वारा लगाये गये है उन आरोपों के संबंध में जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
-अमित सोनी, कोतवाली थाना प्रभारी