मंदसौर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर दो अक्टूबर से 14 नवम्बर तक मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव में बुधवार को ग्राम भैंसोदा एवं मंदसौर शहर की विभिन्ना बस्तियों में विधिक साक्षरता शिविर व पैरालीगल वालेंटियर्स की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियां आयोजित की। कार्यक्रम प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर विजयकुमार पाण्डेय के आदेशानुसार एवं रईस खान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मंदसौर के मार्गदर्शन में आयोजित हुए।
ग्राम भैंसोदा में तहसील विधिक सेवा समिति भानपुरा द्वारा शिविर आयोजित किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लक्ष्मण डोडवे की उपस्थिति में शिविर आयोजित हुआ। विधिक साक्षरता शिविर में डोडवे द्वारा विधिक सहायता एवं सलाह के अतिरिक्त महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि महिलाओं के उत्पीड़न जैसे शारीरिक, मानसिक, मौखिक, आर्थिक रूप से किये जाने पर बचाव हेतु उसके संबंध में कहां कार्रवाई की जा सकती है तथा निशुल्क विधिक सहायता के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी एवं नशा मुक्ति के संबंध में बताया कि नशा कई परिवारों के बर्बादी का कारण है। अतः परिवार को बचाने का एकमात्र उपाय नशा मुक्ति ही है। शिविर में सीएमओ मुकेश यादव द्वारा वृद्ध व विधवा महिलाओं को पेंशन योजना तथा नगर में स्वच्छता अभियान के तहत चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी। पैनल अधिवक्ता एसएस चौहान द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के संबंध में बताया कि माता-पिता अपने बच्चों को वाहन तब तक न दें जब तक उनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण न हो जाये अन्यथा घटना घटित होने या अपराध पंजीबद्ध होने पर नाबालिग के साथ-साथ वाहन स्वामी के विरूद्ध भी कार्यवाही हो सकती है। भैंसोदा पुलिस चौकी प्रभारी नितेश नागर ने पुलिस विभाग द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध में बताया। विधिक जागरूकता कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स सांवरलाल सेन, रामदयाल मीणा, न्यायालयीन कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
मंदसौर शहर के तीन वार्डो में आयोजित किये विधिक साक्षरता शिविर
बुधवार को मंदसौर शहर के वार्ड 30, 31 एवं 32 में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों को विभिन्ना योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी योगेश बंसल, पैनल अधिवक्ता शिवरमनसिंह पंवार, पैरालीगल वालेंटियर्स राजेश मेड़तवाल, कार्यालयीन कर्मचारी प्रदीप भावसार, बरखा सुरागी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वालेंटियर्स की टीमों द्वारा ग्राम सगवाली, गरोड़ा, भावगढ़ फंटा, बनी, दलौदा रेल, ताजाखेड़ी, सगवाली, कुमाखेड़ी, गुजरदा, बुलगड़ी, कोचवी, घटावदा, पित्याखेड़ी, रलायता, रेवासदेवड़ा, नौगावां, रिन्दवन, हैदरवास इत्यादि ग्रामों में योजनाओं व कानून के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों, ग्राम पंचायत भवन व ग्रामीणजनों के बीच जाकर डोर-टू-डोर अभियान एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। रामकुंवर राठौर, बिंदिया मसानिया, हूरबानो सैफी, आदिल हुसैन, शिवम गुप्ता, फारूख हुसैन, वसीम खान द्वारा लोगों को जागरूक किया गया।
अटल टिंकरिंग लैब से विद्यार्थियों का कौशल विकास मजबूत होगा
भानपुरा। जिले में पहली अटल टिंकरिंग लैब नगर के सरस्वती विद्या मंदिर उमावि भानपुरा को मिली है। लैब का लोकार्पण 15 अक्टूबर को सुबह 11 बजे होगा। लोकार्पण विधायक गरोठ देवीलाल धाकड़, आइसीटी एवं अटल टिंकरिंग लैब मालवा प्रांत महेंद्रसिंह, विभाग समन्वयक महादेव यादव, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलेशसिंह चंदेल एवं बाल शिक्षण विकास समिति भानपुरा कोमलचंद कोरिया की उपस्थिति में होगा। अटल टिंकरिंग लैब भारत सरकार की ओर से देश की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से स्थापित की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को आविष्कार, नए विचार और वैज्ञानिक पहलुओं पर बढ़ावा दिया जा सके। इस लैब के जरिए 3डी प्रिंटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एवं रोबोटिक्स के नए तरीकों को छात्र-छात्राएं सीखेंगे।