नईदुनिया न्यूज, मंदसौर। बहन के प्रेम-विवाह से नाराज एक युवक ने अपने जीजा पर गोली चलाई। यह घटना सोमवार दोपहर करीब 2.45 बजे मुल्तानपुरा में घटित हुई। आरोपित युवक अपने दोस्तों के साथ बंदूक और अन्य हथियार लेकर ढोलों की मगरी पर आयोजित जीजा के दादा के सवा महीने के कार्यक्रम में पहुंचा।
युवक रसोई घर पर पूड़ी लेने के लिए खड़े जीजा के पास पहुंचा और उस पर गोली दाग दी। यह तो गनीमत रही कि हमले में जीजा बाल-बाल बच गया। वारदात को अंजाम देकर युवक अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गए। इस घटना से मुल्तानपुरा गांव में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही मुल्तानपुरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को घटना स्थल से गोली का एक खाली खोखा भी मिला है। मुल्तानपुुरा चौकी पुलिस के अनुसार इसराइल पुत्र रशीद ढोल निवासी मुल्तानपुरा ने एक साल पहले गांव के अफताफ चिल्लू की बहन शन्नू चिल्लू से प्रेम विवाह किया था।
शादी के बाद से ही शन्नू अपने पति इसराइल के साथ रतलाम रह रही थी। तब से ही युवती के भाई अफताफ को इसराइल खटक रहा था। सोमवार को इसराइल अपने दादा के सवा महीने के कार्यक्रम में आया था। इस दौरान यह गोलीकांड हुआ और इसराइल बाल-बाल बच गया।
सवा महीने के कार्यक्रम में चली गोली
पीड़ित इसराइल ने बताया कि सोमवार को ढोलों की मगरी पर दादा अब्दुल मजीद के सवा महीने का कार्यक्रम चल रहा था। मैं मेहमानों के खातिरदारी में लगा हुआ था, रसोई घर पर गरम पूड़ी लेने के लिए खड़ा था, तभी अफताफ अपने साथी अप्पू चिल्लू, शाहरूख चिल्लू, सोहेल टाडिंया और काजू चिल्लू के साथ मेरे पास आया। सभी के पास बंदूकें थीं। मैं जब पूड़ी ले रहा था, तभी अफताफ ने मुझ पर गोली चला दी। इस दौरान गोली मेरी पेट के पास से होते हुए निकली। मैं घबराकर नीचे गिर गया, इस दौरान अफताफ समझा कि मैं मर गया। बाद में अफताफ अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया।
कार्रवाई की जा रही है
मुल्तानपुरा में इसराइल पर गोली चलाने के मामले में घटनास्थल से गोली का एक खाली खोखा मिला है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
- संदीप मंगोलिया, टीआई थाना वायडीनगर