मंदसौर/मल्हारगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम सूठोद के पास महू-नीमच राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत हो गई। तीनों कार से अपने चाचा के लिए छोटी सादड़ी से आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था कर लौट रहे थे, तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे डंपर चालक ने कार को टक्कर मार दी। कार में फंसे तीनों के शव बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात महू-नीमच राजमार्ग पर सूंठोद के पास एक ढाबे के सामने कार (एमपी 09 सीएक्स 4771) को गलत दिशा में आ रहे डंपर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर कार में काफी अंदर तक घुस गया। डंपर की कमानी भी टूट गई। कार सवार 25 वर्षीय तालिब पुत्र यूसुफ मंसूरी, 35 वर्षीय रिजवान पुत्र अब्दुल रशीद मंसूरी व फजल पुत्र जफर मंसूरी सभी निवासी मंदसौर की मौत हो गई। थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव सहित पुलिस बल व ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद कार से शव बाहर निकाले। पिकअप की सहायता से फंसी हुई कार को बाहर निकाला जा सका। सुबह शवों का पोस्टमार्टन होने के बाद स्वजनों को सौंपे गए। पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जब्त किया है ।
छोटी सादड़ी आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करने गए थे
तीनों मृतक कांग्रेस के पूर्व पार्षद डा. ताज मंसूरी के परिवार के हैं। स्वजनों ने पुलिस को बताया कि तीनों छोटी सादड़ी में आक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करने गए थे। मृतक फजल मंसूरी दंत चिकित्सक थे, जबकि रिजवान मंसूरी का मेडिकल स्टोर्स है।
टोल एंबुलेंस नहीं रोकी तो चालक को पीटा
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान वहां से बही टोल की एंबुलेंस गुजरी। इसे ग्रामीणों ने रोका तो एंबुलेंस चालक ने कहा कि में दूसरे पाइंट पर जा रहा हूं, आगे भी एक एक्सीडेंट हुआ है। घटनास्थल पर लोगों ने कहा कि पहले इन्हें ले जाओ। एंबुलेंस चालक आगे पाइंट पर जाने की बात कहता रहा तो इस पर आक्रोशित लोगों ने चालक की पिटाई कर दी।