दलौदा। शुक्रवार को सीतामऊ रोड रेलवे फाटक पर आरपीएफ के निरीक्षक एवं अधिकारी पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने नागरिकों को समझाइश दी कि रेलवे फाटक बंद होने पर पार न करे, पटरी को भी पार नहीं किये। वाहन चलाते समय भी जागरूकता रखें। ट्रेनों के आवागमन पर बंद फाटक के नीचे से न निकलें। कुछ देर रुकें। फाटक से कुछ दूरी पर ही अपने को वाहन रोकें और फाटक खुलने तक का इंतजार करें। फाटक खुलने के बाद ही वहां से निकलें। इससे किसी भी प्रकार के हादसे का खतरा नहीं रहेगा। आरपीएफ के निरीक्षक बाबूलाल डागौर एवं एसएआइ रामकिशन एवं रेलवे के कर्मचारी उपस्थित थे।
काका करते थे प्रताड़ित इसलिए अनिल ने की थी आत्महत्या
पिपलियामंडी। गांव मुण्डकोषा में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने जांच के बाद मृतक युवक के दोनों काका पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया। जानकारी के अनुसार 17 जून को पिपलिया क्षेत्र के गांव मुण्डकोषा में 19 वर्षीय अनिल पुत्र भंवरलाल गायरी ने अपने खेत पर नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच में सामने आया कि युवक जमीन का बंटवारा चाहता था, लेकिन उसके दोनों काका रंगलाल पुत्र सुखलाल व प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश पुत्र सुखलाल बंटवारा नही कर रहे थे। दोनों अनिल को नौकर की तरह कार्य करवा रहे थे। जमीन का बंटवारा नही करने पर अनिल ने आत्महत्या की धमकी भी दी थी, लेकिन दोनों काका ने फिर भी बंटवारा नहीं किया। दोनों की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने फांसी लगाई थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 306, 34 में मामला दर्ज किया है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close