शामगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर गरीब मध्यम वर्ग के लिए अभी तक सस्ती सुलभ रही देहरादून एक्सप्रेस का संचालन 11 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है, पर अब यह ट्रेन बांद्रा से हरिद्वार तक ही चलेगी और मंदसौर जिले में केवल शामगढ़ में ही रुकेगी। गरोठ व सुवासरा सहित ट्रेन के पूरे मार्ग पर कई स्टेशनों पर स्टॉपेज खत्म कर दिए गए हैं। स्पेशल बनाकर चलाने के साथ ही ट्रेन के आने व जाने का समय भी बदल दिया गया है। वहीं कोटा में लिंक होने वाली मेरठ-मंदसौर लिंक एक्सेप्रेस को भी अभी चालू नहीं किया जा रहा है।
कोटा रेल मंडल कार्यालय में शुक्रवार देर शाम को इसके संचालन के लिए पत्र आ गया है। स्पेशल के नाम से चलाई जा रहीं देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन के साथ ही कई छोटे-छोटे स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज खत्म कर दिया है। शामगढ़ में इसका स्टॉपेज दिया गया है, मगर आसपास के सुवासरा एवं गरोठ में इसका स्टॉपेज खत्म कर दिया है। हरिद्वार जाने के लिए एक मात्र सीधी ट्रेन है। पहले यह देहरादून से चलती थी मगर अब यह हरिद्वार से बांद्रा तक चलेगी। देहरादून तक नहीं जाएगी। इसका नाम जरूर देहरादून एक्सप्रेस रहेगा मगर बांद्रा हरिद्वार से तक ही चलेगी। कोटा रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक नंदकिशोर मीणा ने बताया हरिद्वार-बांद्रा देहरादून स्पेशल ट्रेन में 20 कोच रहेंगे। 2 सेकंड एसी, 2 थर्ड एसी, 10 स्लीपर व 4 जनरल कोच रहेंगे।
मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सप्रेस अभी कोटा में नहीं जुड़ेगी
मिली जानकारी के अनुसार मंदसौर-मेरठ लिंक एक्सीप्रेस को अभी बंद ही रखा गया है। पहले इस ट्रेन के छह कोच कोटा में देहरादून एक्सप्रेस से जुड़ते थे। इससे मंदसौर-नीमच के लोगों को दिल्ली, कोटा, मथुरा, मेरठ व हरिद्वार तक जाने की सुविधा थी। पर अभी रेलवे ने इस लिंक एक्सप्रेस को प्रारंभ करने की घोषणा नहीं की है।
इस तरह चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09019 बांद्रा टर्मिनस- हरिद्वार 10 जनवरी की रात 12.05 बजे बांद्रा से चलेगी। 11 जनवरी की सुबह 11ः40 बजे रतलाम आऐगी। यहां से दोपहर 1ः05 बजे नागदा जाएगी। फिर 1.58 बजे विक्रमगढ़ आलोट, 2ः28 बजे चौमहला होते हुए दोपहर 2ः58 बजे शामगढ़, 3ः35 बजे भवानी मंडी, 4 बजे रामगंज मंडी होते हुए शाम 5ः25 बजे कोटा पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 जनवरी को सुबह 8ः20 बजे देहरादून पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस 12 फरवरी से प्रतिदिन दोपहर 1ः30 बजे हरिद्वार से चलेगी। जो शाम 6ः55 बजे हजरत निजामुद्दीन होते हुए 13 फरवरी को सुबह 4 बजे कोटा आएगी। यहां से सुबह 5ः28 बजे रामगंज मंडी, 5ः53 बजे भवानीमंडी होते हुए सुबह 6ः23 बजे शामगढ़ आएगी।