मंदसौर। लायंस क्लब इंटरनेशनल 3233 ई-2 के क्लब मंदसौर गोल्ड के वर्ष 2022-23 के अध्यक्ष पद पर दिनेश बाबानी, सचिव संजय पारिख, कोषाध्यक्ष सीए रितेश पारिख का मनोनयन किया गया है। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड अध्यक्ष विजय पलोड़ ने बताया कि लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड डिस्ट्रिक्ट का महत्वपूर्ण क्लब है। चार वर्षों से डिस्ट्रिक्ट में अपने सेवा कार्यों की अमिट छाप छोड़ रखी है। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश बाबानी ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि क्लब इस वर्ष भी सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर पीड़ित मानवता की सेवा करने के संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेगा।
रोटरी का निश्शुल्क होम्योपैथिक परामर्श शिविर आज
मंदसौर। रोटरी क्लब द्वारा वरिष्ठ नागरिकों प्रति शनिवार सुबह 10 बजे से 12 बजे तक निश्शुल्क होम्योपैथिक परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। इसके तहत 11 जून को भी मातृछाया मेडिकोज गोल चौराहा पर सुबह 10 से 12 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। शिविर में डा. पीसी जैन सेवाएं देंगे। रोटरी क्लब अध्यक्ष शरद गांधी एवं सचिव विवेक जैन ने बताया कि रोटरी क्लब ने अपने स्थायी प्रकल्पों की श्रृंखला में नया प्रकल्प जोड़ा है। शिविर में कोई भी वरिष्ठ नागरिक निश्शुल्क परामर्श प्राप्त कर सकता है।
विमलनाथ जिनालय का स्वर्णजयंती महोत्सव 17 से
पिपलियामंडी। भगवान विमलनाथ जैन मंदिर की 50वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। त्रिदिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव साध्वी मुक्तिनिलिया मसा आदि ठाणा पांच की निश्रा में होगा। संघ अध्यक्ष अशोक कुमठ ने बताया कि 1972 में निर्मित विमलनाथ मंदिर की 2022 में 50 वीं वर्षगांठ पर स्वर्ण जयंती महोत्सव श्रीसंघ ने आयोजित किया है। इसके तहत 15 जून को सुबह आठ बजे साध्वी मंडल का नगर प्रवेश होगा। 17 जून को सुबह 8ः30 बजे नवपद पूजा होगी। लाभार्थी शैतानमल रांका परिवार होंगे। 18 जून को सिद्धचक्र महापूजन होगा, लाभार्थी राजेंद्रकुमार भंडारी परिवार होंगे। 19 जून को प्रातः 8 बजे मंदिर से ध्वजा के साथ वरघोड़ा निकलेगा। मंदिर में सत्तरभेदी पूजा व कलश पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। लाभार्थी मिश्रीलाल लक्ष्मीलाल कुमठ परिवार होंगे। विधिकारक अरुण आंचलिया रेवास-देवड़ा होंगे।
कोरोना संक्रमण काल का बकाया टैक्स हुआ माफ
पिपलियामंडी(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोराना के दौरान बस मालिकों पर बकाया टैक्स प्रदेश सरकार ने माफ कर देने की घोषणा पर बस मालिकों ने खुशी जाहिर की है। उज्जैन संभाग बस यूनियन अध्यक्ष गोविंद बाहेती, दिनेश पोरवाल, प्रेमकुमार पामणा ने बताया कि बस मालिकों के प्रतिनिधिमंडल ने गत दिनों वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा से भोपाल में मिलकर मांग कराया था कि प्रदेश के निजी बस संचालकों का अप्रैल, मई, जून 2021 का 103 करोड़ रुपये का टैक्स माफ किया जाए। तीन माह प्रदेश में संक्रमण काल एवं लाकडाउन होने के कारण बसों का संचालन नहीं किया गया था। देवड़ा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बताया तथा बस मालिकों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया था। कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लेते हुए विभाग के प्रस्ताव पर केबिनेट ने मुहर लगाते हुए प्रदेश के निजी बस संचालकों का टैक्स माफ करने का निर्णय लिया। बस मालिकों ने यह भी मांग की है कि मंदसौर-संजीत व्हाया पिपलियामंडी, बूढ़ा की अधिकांश बसें बंद हैं। इसका मुख्य कारण टैक्स अधिक होना है। ऐसे मार्गों पर दो साल के लिए टैक्स में छूट दी जाए।