जयपुर-पुणे के बीच 20 फेरे करेगी स्पेशल ट्रेन
मंदसौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर गर्मी के दिनों में जयपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। फिलहाल ट्रेन 20 फेरे करेगी। ट्रेन में थर्ड एसी के 13 कोच रहेंगे। ट्रेन 12 अप्रैल से 14 जून के बीच प्रति सोमवार को पुणे से चलेगी। वहीं 13 अप्रैल से 15 जून के बीच प्रति मंगलवार को जयपुर से चलेगी। ट्रेन स्पेशल किराये के साथ चलाई जाएगी। ट्रेन मंदसौर संसदीय क्षेत्र के मंदसौर व नीमच दोनों स्टेशन पर रुकेगी। अब पुणे जाने के लिए दो ट्रेन हो जाएगी। अभी जयपुर-पुणे के बीच एक सुविधा एक्सप्रेस भी चल रही हैं।
पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि ट्रेन 01401/01402 पुणे-जयपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुणे से जयपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का 20 फेरों का परिचालन किया जाएगा। ट्रेन 01401 पुणे-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल से 14 जून तक पुणे से प्रति सोमवार रात 12.30 बजे चलकर मंगलवार को रतलाम ( दोप.12.50/12.55), मंदसौर (दोप. 2.48/2.50). नीमच (दोप.3.50/3.52), चित्तौड़गढ़ (शाम5ः10/ 5ः15) होते हुए मंगलवार रात 11.10 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन 01402 जयपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 15 जून तक जयपुर से प्रति मंगलवार रात 12ः35 बजे चलकर बुधवार सुबह चित्तौड़गढ़ (सुबह 6ः30/6ः35), नीमच (सुबह7ः30/7ः32), मंदसौर ( सुबह 8ः08/8ः10 बजे) एवं रतलाम (सुबह10ः40/10ः50 ) होते हुए रात 11ः35 बजे पुणे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गड़, भीलवाड़ा, बिजय नगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ एवं फूलेरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन में थर्ड एसी के 13 कोच रहेंगे।