Dog Attack In Mandsaur: कुत्ते ने बच्चे को नोंच खाया, चेहरे व गले पर गहरे घाव के निशान
मंदसौर के सुवासरा में आवारा कुत्तों के हमले में चार वर्षीय मासूम आयुष की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना प्रशासन और नगर परिषद की लापरवाही को उजागर करती है। परिजनों और नेताओं ने परिषद पर पूर्व में चेतावनी देने के बावजूद कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।
Publish Date: Wed, 04 Jun 2025 08:06:31 PM (IST)
Updated Date: Thu, 05 Jun 2025 07:18:39 AM (IST)
कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत। (फोटो- एआई जनरेटेड)मंदसौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। मंदसौर जिले के सुवासरा क्षेत्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बुधवार सुबह रुणीजा रोड पर खेल रहे एक चार वर्षीय मासूम आयुष पर आवारा कुत्तों ने हमला कर उसकी जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा नगर परिषद से महज 600 मीटर की दूरी पर हुआ।
- प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष पुत्र दशरथदास बैरागी अपनी मां के साथ पिछले छह महीनों से अपने मामा संदीप बैरागी के घर रुणीजा रोड स्थित निवास पर रह रहा था। बुधवार सुबह करीब 10 बजे आयुष अपने दो अन्य साथियों के साथ घर के बाहर खेल रहा था।
8 से 10 आवारा कुत्तों का झुंड वहां आ गया। तीनों बच्चों पर अचानक हमला कर दिया। दो बच्चे किसी तरह जान बचाकर भाग निकले, लेकिन आयुष पर कुत्तों ने बेरहमी से हमला कर दिया। खासकर गले और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव होने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चे को छुड़ाया। उसको तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन और परिषद की लापरवाही आई सामने
- नगर परिषद के सीएमओ संजय राठौर ने बयान दिया है कि यह घटना नगर सीमा से बाहर किशोरपुरा पंचायत क्षेत्र में हुई है। गुरुवार से तीन दिवसीय आवारा श्वान पकड़ने का अभियान शुरू किया जाएगा।
- कांग्रेस के पार्षद नेता प्रतिपक्ष महेश मांदलिया ने परिषद पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। यह घटना प्रशासन की घोर उदासीनता को उजागर करती है।