मंदसौर। भानपुरा में शीतला माता मोहल्ले में रहने वाले 23 वर्षीय हिमांशु की हत्या के चाद दिन बाद भी भानपुरा पुलिस आरोतोयों को नहीं ढूंढ पाई है। पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिशें दे रही है, लेकिन फिलहाल कोई भी आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका है। भानपुरा नगर के शीतला माता मोहल्ले में 11 अप्रैल की रात को वकील तुलसीराम वैष्णव के 23 वर्षीय पुत्र हिमांशु वैष्णव की एक बर्थ-डे पार्टी में हुई रंजिश के चलते विनय जादौन निवासी गफूर बस्ती ने अपने साथी अश्मीर मंसूरी और दीपक गुर्जर के साथ मिलकर हिमांशु की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी, इसके बाद से ही आरोपित फरार है। हालांकि पुलिस ने बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मुख्य आरोपी विनय जादौन के घर को जेसीबी से तोड़कर जमींदोज किया था।
- आरोपियों की तलाश में पुलिस
पुलिस टीमें आरोपितों की तलाश में लगातार दबिशे दे रही है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे।
- महेन्द्र तारनेकर, एएसपी गरोठ
------
अफीम के खेत से चीरे लगे डोडे चुरा ले गए
मंदसौर। सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम पुरानी गुडभेली में अफीम के खेत से चीरे लगे 35 किलो डोडे चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। घटना 14 मार्च की है, लेकिन पट्टा निरस्त न हो जाए इसलिए फरियादी ने बुधवार को मामले में शिकायत दर्ज कराई है। साताखेड़ी चौकी प्रभारी शुभम व्यास के मुताबिक 26 वर्षीय जोरावरसिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी पुरानी गुडभेली ने की शिकायत में बताया कि मेरे छह आरी अफीम के खेत से बदमाश तीन आरी में चीरा लगे 35 किलो डोडे तोड़कर चुरा ले गए। पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत चोरी का मामला दर्ज किया है।
----
सुवासरा से चार पहिया वाहन चोरी
मंदसौर। सुवासरा क्षेत्र के बोहरा बाखल से बुधवार दोपहर पलक झपकते ही तूफान वाहन चोरी हो गया। चालक यहां मंदसौर के लिए सवारी लेने आया था, इस बीच चालक लघु शंका के लिए चाबी लगी तूफान गाड़ी को छोड़कर गया तभी चोर वाहन को चुरा ले गए। सुवासरा थाने के एएसआई राजाराम वर्मा ने बताया कि मंदसौर निवासी मनोहर बागड़ी की तूफान एमपी-43 बीडी- 1327 से मंदसौर निवासी 40 वर्षीय चालक प्रमोद पुत्र कमलदास बैरागी रेलवे स्टेशन पर सवारी छोडे आया था, इस दौरान उसे एक आदमी मिला और बोला कि बोहरा बाखल से मंदसौर की सवारी छोड़ना। मनोहर तूफान लेकर बोहरा बाखल में पहुंचा, यहां उसने तूफान वाहन खड़ा किया तब चाबी वाहन में लगी थी। चालक लघुशंका के लिए चला गया, इस बीच कोई बदमाश मौके से तूफान वाहन चुराकर ले गया। मनोहर वापस लौटा तो मौके से वाहन गायब था, मनोहर ने आसपास तलाश भी की लेकिन वाहन का पता नहीं चला। इसके बाद मनोहर ने अपने मालिक को सूचना दी, बाद में गाड़ी मालिक भी सुवासरा पहुंचा। फिलहाल पुलिस ने मनोहर की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।
----
नहीं हुआ था बालक का अपहरण, उसी ने बनाई थी झूठी कहानी
मंदसौर। जनकुपुरा क्षेत्र के 13 वर्षीय बालक ने चार नकाबपोश वेन सवार युवकों द्वारा अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई थी। पुलिस अधिकारियों की पूछताछ व पुलिस के सीसीटीवी कैमरें में मिले फूटेज की जांच में इसका खुलासा हुआ है। कोतवाली के एसआई मनोज गर्ग ने बताया कि मंगलवार शाम को जनकुपुरा की बेचरजी की गली में रहने वाले सोनू गर्ग के 13 वर्षीय पुत्र घनिष्क साइकिल से गुम रहा था, वह साइकिल से दलौदा जा पहुंचा। लेट होने व परिजनों की डांट से बचने के लिए घनिष्क ने अपने अपहरण की झूठी कहानी बनाई। इसका खुलासा पुलिस के सीसीटीवी कैमरें में दिखे फूटेज में हुआ है, जिसमें वह अपनी साइकिल से दलौदा जाते हुए दिखा है। बालक से सच्चाई जानकर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।