नसबंदी खोलने के ऑपरेशन की जगह डाॅक्टर ने बच्चेदानी ही निकाल दी
समाज के व्यक्तियों को बुलाकर डॉक्टर से बातचीत करने के प्रयास किया गया, उसके बाद भी डाॅक्टर द्वारा बात नहीं की गई। एक जवाबदार डाॅक्टर का ऐसा कृत्य करना किसी की जान के साथ खिलवाड़ बिल्कुल उचित नहीं है।
Publish Date: Fri, 11 Jul 2025 08:32:36 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Jul 2025 10:13:16 PM (IST)
डॉक्टरों ने ऑपरेशन में कर डाला अनर्थ।HighLights
- पति व समाजजन ने डॉक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन।
- समाजजनों को बुलाकर डॉक्टर से बात का प्रयास किया गया।
- उसके बाद भी डाॅक्टर द्वारा किसी से कोई बात नहीं की गई।
नईदुनिया प्रतिनिधि, मंदसौर। महिला की नसबंदी खोलने के आपरेशन में डाक्टर द्वारा गंभीर लापरवाही करने का मामला सामने आया है। डाॅक्टर ने नसबंदी आपरेशन खोलने की जगह महिला की बच्चेदानी ही निकाल दी। डाक्टर की इस लापरवाही पर महिला के पति, स्वजन और खारोल समाजजन आक्रोशित हैं।
बच्चेदानी निकालने वाले डाॅक्टर के घर के बाहर महिला के स्वजन और समाजजन ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। इसके बाद शहर थाने पहुंचकर मामले में आवेदन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार शाम समाजजन के साथ कोतवाली थाने पर पहुंचे राजेश पुत्र पूनमचंद खारोल निवासी संजय हिल्स ने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन दिया।
यह है पूरा मामला
आवेदन में बताया कि मेरी पत्नी अयोध्याबाई का पूर्व में नसबंदी ऑपरेशन किया हुआ था। हम पति-पत्नी ने निर्णय लिया था कि हम एक संतान और करेंगे और इसके लिए नसबंदी ऑपरेशन खुलवा लेंगे। इसके लिए हमने डाॅ. एसएस वर्मा से संपर्क किया था। डाॅक्टर द्वारा जांच भी करवाई गई एवं सभी जांचें सही आने पर डाॅ. वर्मा ने 7 जुलाई 2025 को शहर के एक निजी अस्पताल में आपरेशन खोलने के लिए बुलाया था। डाॅ. वर्मा ने मेरी पत्नी का ऑपरेशन किया।
डॉक्टर ने अपनी सफाई में क्या कहा, इस वीडियो में देखिये
डाॅक्टर के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए
- आरोप है कि ऑपरेशन खोलने की बजाय डाॅक्टर द्वारा बच्चेदानी ही निकाल दी गई।
- उसके बाद 10 जुलाई को महिला की छुट्टी भी कर दी गई।
- आवेदन में राजेश खारोल ने बताया कि मेरे द्वारा मेरे समाज के व्यक्तियों को बुलाया गया।
- डॉक्टर से बातचीत करने के प्रयास किया गया, उसके बाद भी डाॅक्टर द्वारा बात नहीं की गई।
- एक जवाबदार डाॅक्टर का ऐसा कृत्य करना किसी की जान के साथ खिलवाड़ बिल्कुल उचित नहीं है।
- यह एक गंभीर गलती है। मुझे आर्थिक मानसिक आघात पहुंचा है।
- आवेदन में मांग की गई है कि डॉक्टर एसएस वर्मा प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के विरुद्ध सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाए।