शामगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। रतलाम-मथुरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को दो साल बाद अब दो हिस्सों में बांटकर चलाया जा रहा है। रतलाम-कोटा मेमू के रैक से ही कोटा-मथुरा मेमू सोमवार से शुरू हो गई हैं। पूरी अनारक्षित ट्रेन अभी एक्सप्रेस के रुप में चलेगी पर रास्ते में सभी स्टेशनों पर भी रुकेगी। कोटा से सोमवार शाम चार बजे मेमू ट्रेन मथुरा के लिए रवाना हुई। अब 8 फरवरी को सुबह 5 बजे ट्रेन मथुरा से चलेगी। जो दोपहर 1ः30 बजे कोटा आएगी। यहां कुछ देर रुककर अलग नंबर से कोटा से रतलाम के बीच चलेगी। इससे रतलाम से कोटा के बीच छोटे स्टेशन वाले यात्रियों को मथुरा तक ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। हालांकि ट्रेन छोटे-बड़े सभी 40 स्टेशनों पर रुकेगी पर किराया एक्स प्रेस का ही वसूला जाएगा।
रतलाम-कोटा मेमू ट्रेन कोटा में दोपहर लगभग 1ः30 बजे पहुंचती है। इसके बाद लगभग 2ः30 घंटे बाद यही रैक शाम 4 बजे मथुरा के लिए रवाना होगी। वहीं मथुरा से आने वाली मेमू दोपहर 1ः30 बजे आएगी। और कुछ ही देर में रतलाम के लिए रवाना होगी। रतलाम-कोटा के बीच के स्टेशन वाले यात्रियों को इसी ट्रेन से मथुरा जाने के लिए कोटा में लगभग ढाई घंटे तक इंतजार करना होगा। वहीं मथुरा तरफ से कोटा से रतलाम के बीच के स्टेशन वाले यात्रियों को इतना इंतजार नहीं करना होगा। ट्रेन संख्या 19109 कोटा-मथुरा मेमू एक्सप्रेस सोमवार शाम 4 बजे कोटा से रवाना हुई। जो रात 12ः10 बजे मथुरा पहुंची। इसी तरह ट्रेन 19110 मथुरा-कोटा 8 फरवरी से सुबह 5 बजे मथुरा से रवाना होगी। जो दोपहर 1ः30 बजे कोटा पहुंचेगी। ट्रेन दोनों तरफ रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों पर रुकेगी।