ग्राम पिंडा से निकली नींबू की 251 फीट लंबी यात्रा
ctsFu\ze> lRo=wrlgt àgqs nrhgt˜e ybtJôgt vh yåAe chmt; fUe fUtblt fUtu ˜ufUh dÞtb rvkzt mu lécq fUe
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 12 Aug 2018 04:00:58 AM (IST)
Updated Date: Sun, 12 Aug 2018 04:00:58 AM (IST)

अच्छी बारिश और कि सान कल्याण की कामना
आकोदड़ा मगरा माताजी मंदिर पर पहुंची यात्रा
11 एमडीएस-59 के प्शन- यात्रा में शामिल भक्त नींबू की माला थामे हुए।
11 एमडीएस-60 के प्शन- यात्रा में शामिल महिला भक्त नींबू की माला लेकर माता मंदिर की तरफ बढ़ती हुई।
बाजखेड़ी। नईदुनिया न्यूज
हरियाली अमावस्या पर अच्छी बरसात की कामना को लेकर ग्राम पिंडा से नींबू की 251 फीट लंबी माला यात्रा आकोदड़ा मगरा माताजी तक निकाली गई। अनेक स्थानों पर यात्रा का स्वागत हुआ। भक्तों ने नींबू यात्रा पूरी कर आकोदड़ा माता से अच्छी बरसात एवं कि सानों के कल्याण करने की कामना की।
आकोदड़ा के पं. मधुसूदन शास्त्री ने बताया कि 251 फीट की नींबू की माला मंदसौर जिले में पहली बार निकली है। जिले में अच्छी वर्षा हो, ओलावृष्टि न हो, फसलें अच्छी हों। इसी कामना को लेकर ग्राम पिंडा के ग्रामीणों ने नींबू की 251 फीट की माला आकोदड़ा मगरा माताजी तक पैदल यात्रा निकाली। विधायक जगदीश देवड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गोस्वामी, जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय ने झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ करवाई। यात्रा में पप्पू पाटीदार, जीवन शर्मा, कैलाश धाकड़, ओमप्रकाश पाटीदार, जयसिंह चौहान, राहुल टेलर आदि उपिस्थत थे।