1.26 क्ंिवटल डोडाचूरा जब्त, एक गिरफ्तार
मंदसौर। पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने ग्राम रूपावली के एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1.26 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है। नारकोटिक्स शाखा के अति. पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने बताया कि 31 अगस्त को नारकोटिक्स विंग मंदसौर के उप निरीक्षक हिमांशु चौहान ने ग्राम रूपावली के पास दो मोटरसाइि
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 03 Sep 2018 04:01:12 AM (IST)
Updated Date: Mon, 03 Sep 2018 04:01:12 AM (IST)
मंदसौर। पुलिस की नारकोटिक्स विंग ने ग्राम रूपावली के एक आरोपी को गिरफ्तार कर 1.26 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया है। मामले में एक आरोपी फरार हो गया है, उसकी तलाश जारी है। नारकोटिक्स शाखा के अति. पुलिस महानिदेशक वरुण कपूर ने बताया कि 31 अगस्त को नारकोटिक्स विंग मंदसौर के उप निरीक्षक हिमांशु चौहान ने ग्राम रूपावली के पास दो मोटरसाइकिल पर जा रहे लोगों को रोककर तलाशी ली। उनके पास से 1.26 क्विंटल डोडाचूरा जब्त किया गया। मामले में एक आरोपी वरदीचंद पिता बापूलाल गुर्जर (50) निवासी, रूपावली को गिरफ्तार किया गया है। मौके से एक अन्य आरोपी सलीम पिता रमजान सुसाड़िया निवासी मुल्तानपुरा घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।