-मेलखेड़ा में नडियाद के सांसद को रोका, जिले से बाहर जाने को कहा
-केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भी पाटीदारों के गांव-गांव घूम रहे
27 एमडीएस-96 केप्शनः ग्राम मेलखेड़ा में गुजरात से आए भाजपा सांसद का वाहन रोककर पूछताछ करते पुलिस अधिकारी।
मंदसौर/शामगढ़। नईदुनिया प्रतिनिधि
जिले में मतदान से एन पहले भी अपने-अपने दलों के पक्ष में जातिगत समीकरण बैठाने का जुगाड़ बैठाया जा रहा है। भाजपा ने किसान आंदोलन के बाद से खासे नाराज पाटीदार समाज के लोगों को साधने के लिए गुजरात से सांसद व केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री को लगाया है। इनमें से नडियाद के सांसद देवीसिंह चौहान को मंगलवार सुबह ग्राम मेलखेड़ा में पुलिस ने रोक लिया और जिले से बाहर जाने को कहा। वहीं केंद्रीय मंत्री भी अभी जिले के गांवों में ही घूम रहे हैं।
शामगढ़ पुलिस बताया कि मंगलवार सुबह ग्राम मेलखेड़ा में वाहनों की जांच के दौरान गुजरात के नडियाड खेड़ा से सांसद देवीसिंह चौहान के वाहन को रोककर जांच-पड़ताल कर पूछताछ की। इस दौरान वाहन पर लगी सांसद वाली नेमप्लेट व कमल का चिन्ह निकालकर जब्त किए। एएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि भाजपा सांसद चौहान ने बताया कि गरोठ में निजी कार्यक्रम में राहुल पाटीदार के यहां गए थे और अब गुजरात के लिए निकल रहा हूं। प्रचार करने नहीं आया हूं। चौहान दो बार विधायक रह चुके हैं और अभी सांसद हैं। पुलिस ने नेम पट्टिका जब्त कर रवाना किया।
इधर चार विधानसभा क्षेत्रों में घूमे केंद्रीय मंत्री
गुजराज से ही सांसद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला भी पाटीदार समाज से आते हैं। वे भी चार-पांच दिनों से पाटीदार बहुल चार विधानसभा क्षेत्रों में समाजजनों के साथ बैठक कर चुके हैं। भाजपाजन कह रहे हैं कि वे जिले से बाहर चले गए हैं, पर सूत्र बता रहे हैं कि मंगलवार को भी पाटीदार समाज के साथ गुप्त बैठके करते रहे। संसदीय क्षेत्र के मनासा, गरोठ, मल्हारगढ़ व मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में पाटीदार समाज के लगभग एक लाख वोट हैं और रुपाला ने मनासा विस के भाटखेड़ी, गरोठ विस के बरखेड़ा, मल्हारगढ़ विस के नारायणगढ़ व मंदसौर विस की दलौदा में पाटीदार समााज के साथ बैठक की है। मंदसौर विस में 20-22 हजार, मल्हारगढ़ विस में 30 हजार, गरोठ विस में 20 हजार और मनासा में 20 हजार पाटीदार मतदाता हैं।